- मिलर हाईस्कूल ग्राउंड पर अंबेदकर पर गवर्नमेंट प्रोग्राम में आई भीड़ ने किया परेशान

PATNA: कोतवाली ट्रैफिक पोस्ट पर खड़े ट्रैफिक मेन का गुस्सा यह बता रहा था कि उसकी आंखों के सामने ट्रैफिक अन कंट्रोल दिख रहा है, उस पर पब्लिक की जल्दबाजी से परेशान जबान के हाथों में डंडा होता, तो कई लोगों को लग चुका था। सुबह नौ बजे से ही ट्रैफिक ने दम तोड़ना शुरू कर दिया, जो दोपहर बारह बजे के बाद देर शाम तक पूरी ट्रैफिक पर पटनाइट्स को घंटों जाम में फंसने के लिए मजबूर कर दिया। इनकम टैक्स से लेकर कोतवाली और बेली रोड पर हड़ताली चौक से इनकम टैक्स पर आने वाली ट्रैफिक की हालत इतनी बुरी थी कि क्ख् बजे के बाद खुद ट्रेफिक एसपी पीके दास मोर्चा संभाले हुए थे, लेकिन इसके बाद भी ट्रैफिक संभल नहीं पा रही थी। इनकम टैक्स से तारामंडल तक तीनों लेन जाम था। इसका असर आगे डाकबंगला, एग्जीबिशन रोड तक देखा गया। जानकारी हो कि मिलर हाई स्कूल में अंबेदकर की महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर हजारों की तादात में लोग जमे हुए थे। इस वजह से पूरे शहर की ट्रेफिक दिन भर फसा रहा, लोगों को कहीं से भी गुजरने के लिए घंटों की मशक्कत करनी पड़ी।

पूरी ट्रैफिक सिस्टम खराब

सात दिनों से लगातार प्रदर्शन की वजह से पटनाइट्स की हालत खराब हो चुकी है, जो जिस सड़क से होकर निकले हैं। वहीं, पर घंटों फंसे रहे, इस बावत ट्रैफिक एसपी पीके दास ने बताया कि इस तरह की परेशानी अभी और भी आने वाली है। इस पर कंट्रोल करने के लिए पूरी तैयारी की गयी है। ट्रेफिक पुलिस से लेकर होम गार्ड के जवान और पटना पुलिस भी इसमें लगी हुई है। चूंकि चिरैयाटांड़ पुल के बंद हो जाने की वजह से ट्रैफिक में थोड़ा रश रहता है, लेकिन इसे भी कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की जा रही है।

Posted By: Inextlive