- एसओ व वन दरोगा की टीम ने मारा छापा

- करीब 12 सौ कुंतल लकड़ी होने का अनुमान

Kharkhoda : कस्बा स्थित थाने के पास श्रीजी ¨टबर मर्चेंट गोदाम में सोमवार देर शाम एसओ पीयूष दीक्षित ने वन दरोगा की अगुवाई में छापा मारकर तस्करी कर रखी गयी करीब 12 सौ कुंतल चंदन की लकड़ी पकड़ी। जहां चंदन का बाजार मूल्य करीब दस करोड़ रुपया आंका जा रहा है। चार साल से उक्त प्लाट में लकड़ी का कारोबार चल रहा है।

किराए पर गोदाम

थाने के समीप मोहिद्दीनपुर रोड पर फत्तन सिंह के प्लाट में 2012 से दिल्ली के पीतमपुरा निवासी सुचित ¨सघल का श्रीजी ¨टबर मर्चेंट गोदाम चल रहा है। करीब चार माह से सुचित ¨सघल नहीं आया और किराया भी नहीं पहुंचाया तो प्लाट स्वामी ने अजय गुप्ता पर दबाव बनाया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आखिर सोमवार शाम मामला थाने पहुंच गया। एसओ पियूष दीक्षित ने पुलिस बल व वन दरोगा सुरेंद्र शर्मा आदि के साथ छापा मारा तो दंग रहे गए। प्लाट तस्करी की चंदन लकड़ी से भरा था। वन दरोगा व पुलिस ने करीब 12 सौ कुंतल लकड़ी मानते हुए उसका बाजार मूल्य करीब 10 करोड़ रुपया आंका।

पुलिस बल तैनात

सीओ किठौर रितेश सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उधर रात होने के कारण पुलिस मामले की लिखा पड़ी सुबह तक टाल दी। एसओ पियूष ने बताया कि पुलिस बल तैनात कर दिया है। सुचित ¨सघल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Posted By: Inextlive