विभूतिखंड स्थित सिक्योरिटी कंपनी ने कुवैत में नौकरी लगवाने का दावा कर 27 युवकों से लाखों हड़प लिए.

- बिहार, लखनऊ और गोरखपुर के कुल 27 युवकों के साथ ठगी

लखनऊ (ब्यूरो)। जालसाजों ने युवकों को वीजा और टिकट लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बुलाया। युवकों के दिल्ली पहुंचने पर एजेंट नहीं मिले। वापस लौटने पर उन्हें सिक्योरिटी कंपनी पर ताला लटकता मिला। पीडि़तों ने विभूतिखंड थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

फरार हो गए एजेंट
साइबर टॉवर प्रथम तल पर ईगल सिक्योरिटी कंपनी का दफ्तर है। जिसके मालिक जावेद हुसैन हैं। कुछ समय पहले जावेद ने कुवैत में नौकरी दिलाने की पोस्ट की थी। जिसे पढ़ कर बिहार, लखनऊ और गोरखपुर के कई युवकों ने सम्पर्क किया। प्रति व्यक्ति 60 हजार रुपये टिकट और वीजा लगवाने के नाम पर लिये गये। जावेद हुसैन ने 28 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट बुलाया था। जहां पहुंचने पर उन्हें धोखेबाज के उन्हें न तो कंपनी का कोई एजेंट मिला और न ही वीजा। इसी तरह बिहार के श्रीपालगंज निवासी रुपेश कुमार तिवारी और उनके दस साथियों के साथ जावेद हुसैन ने धोखाधड़ी की है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड राजीव द्विवेदी ने बताया कि बजरंगी चौबे और रुपेश कुमार तिवारी की तहरीर पर दो केस दर्ज कर पड़ताल की जा रही है।
lucknow@inext.co.in

 

Posted By: Inextlive