चीन ने दुनिया की पहली ऐसी कार बनाई है जो आपके दिमाग से कंट्रोल होगी। यानी कि आपके सोचते ही गाड़ी चलने लगेगी। कुछ सालों पहले यह भले ही सपना जैसा लगता हो लेकिन अब यह हकीकत बन चुका है। पढ़ें पूरी खबर...

नई तकनीक मचाएगी धमाल
हमेशा नए-नए आविष्कार खोजने वाले चीन ने फिर से रिसर्च करके दुनिया को सकते में डाल दिया। खबरों की मानें, तो चीन दिमाग से कंट्रोल होने वाली कार बना चुका है। जो आपके एक इशारे पर दौड़ लगाने लगेगी। चीन के तियानजी में ननकाई यूनिवर्सिटी की रिसर्चर्स टीम ने इसको बनाया है। यह चाइनीज कार मेकर वॉल मोटर और यूनिवर्सिटी टीम के सहयोग से मिलकर डिजाइन की गई है। वैसे यह टीम सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी। और गुरुवार को काम पूरा होते ही यह कार दुनिया के सामने आ गई।
कैसे चलेगी यह गाड़ी
रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार एक हेडसेट के जरिए कंट्रोल की जा सकेगी। जिसमें 16 सेंसर्स लगे हुए हैं। यह सेंसर्स ब्रेन और कार सिस्टम के बीच एक ब्रिज तैयार करेंगी। यानी कि यूजर के दिमाग से निकले इंपल्स सीधे कार प्रोसेसिंग सिस्टम को भेजे जाएंगे। जिसके बाद गाड़ी ब्रेन से कंट्रोल होकर सड़कों पर दौड़ लगाने लगेगी। इसमें आपको स्टीयरिंग और एक्सीलेटर यूज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिसर्चर्स की टीम ने टेस्टिंग के दौरान पाया कि, कार ब्रेन के जरिए फॉरवर्ड और बैकवर्ड हो जाती है। वहीं यूजर के एक इशारे पर यह लॉक या अनलॉक भी हो जाती है।
सेंसर्स ऐसे करते हैं काम
इस पूरे प्रोसेस में हेउसेट में लगे 16 सेंसर्स का रोल सबसे अहम है। यह सेंसर्स ब्रेन से निकलने वाले सिग्नल्स को कैप्चर करके सिस्टम एनालिसिसी रिकजनाइज कर लेता है। इसके बाद इसे ट्रांसलेट करके ड्राइविंग इंस्ट्रक्शन में बदलकर कार में लगे प्रोसेसिंग सिस्टम को सेंड कर देता है। जिससे गाड़ी चलने लगती है। यूनिवर्सिटी के कम्यूटिंग एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डुआन फेंग का कहना है कि, यह टेक्नोलॉजी काफी कामगर साबित हो सकती है। यह कार को यूजर फ्रेंडली और इंटेलिजेंट बनाती है। 

Hindi News from Business News Desk

 

 

Hindi News from Business News Desk

Hindi News from Business News Desk

Hindi News from Business News Desk

/* Style Definitions */ table.MsoNormalTable {mso-style-name:"Table Normal"; mso-tstyle-rowband-size:0; mso-tstyle-colband-size:0; mso-style-noshow:yes; mso-style-priority:99; mso-style-qformat:yes; mso-style-parent:""; mso-padding-alt:0in 5.4pt 0in 5.4pt; mso-para-margin-top:0in; mso-para-margin-right:0in; mso-para-margin-bottom:10.0pt; mso-para-margin-left:0in; line-height:115%; mso-pagination:widow-orphan; font-size:11.0pt; mso-bidi-font-size:10.0pt; font-family:"Calibri","sans-serif"; mso-ascii-font-family:Calibri; mso-ascii-theme-font:minor-latin; mso-fareast-font-family:"Times New Roman"; mso-fareast-theme-font:minor-fareast; mso-hansi-font-family:Calibri; mso-hansi-theme-font:minor-latin;} Posted By: Abhishek Kumar Tiwari