पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।


- फतेहपुर खनन घोटाले में ईडी ने कोर्ट से पूछताछ की ली अनुमति- दो दिन तक में ईडी के सवालों का करना होगा सामनालखनऊ (ब्यूरो)। इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) फतेहपुर खनन घोटाले में गुरुवार से गायत्री प्रजापति से दोबारा पूछताछ करने जा रही है। इससे पहले ईडी ने चार दिनों तक हमीरपुर खनन घोटाले में पूर्व मंत्री से राजधानी के केजीएमयू में गहन पूछताछ की थी। ईडी के अधिकारियों ने गायत्री से पूछताछ करने के लिए अदालत से अनुमति मांगी थी। राजधानी स्थित पीएमएलए कोर्ट ने उसे दो दिन पूछताछ करने की अनुमति प्रदान कर दी है। अब ईडी दो दिन के दौरान गायत्री के अलावा उनके दोनों बेटों और बाकी करीबियों के नाम संपत्तियों के बारे में पूछताछ कर जानकारी एकत्र करेगी।खनन घोटाला : फतेहपुर और देवरिया खनन केस की होगी जांचअहम सुराग मिलने पर शिकंजा
दरअसल हमीरपुर खनन घोटाले में ईडी ने गायत्री से विगत 17 जुलाई से चार दिन तक केजीएमयू में पूछताछ की थी। बताते चलें कि गायत्री अस्वस्थ होने की वजह से बीते डेढ़ माह से केजीएमयू के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती हैं। चार दिन तक गायत्री का बयान दर्ज करने के बाद ईडी के अफसरों ने एक बार फिर से उनकी संपत्तियों की जानकारी को खंगाला जिसमें कई ऐसे तथ्य सामने आए जिनको लेकर गायत्री अपने बयान में मुकर गया था। उसने बेटों के नाम से बनाई गयी एक दर्जन से ज्यादा बोगस कंपनियों से भी पल्ला झाड़ लिया था। साथ ही एक महिला मित्र की संपत्तियों को भी अपनी बेनामी संपत्ति बताने से बचते रहे। इसी वजह से ईडी ने गायत्री पर दोबारा शिकंजा कसने के लिए फतेहपुर खनन घोटाले के केस में पूछताछ करने की तैयारी की है।lucknow@inext.co.in

Posted By: Shweta Mishra