- केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ। महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने को उठाए गए ऐतिहासिक कदम

केंद्रीय मंत्री डॉ। महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले पांच वर्षो में उद्योग, टैक्स आदि को लेकर ऐतिहासिक व पारदर्शी कदम उठाए हैं। इससे कुछ लोग परेशान हैं। उन्हीं लोगों ने साजिश के तहत अफवाह फैलाई कि देश में मंदी आ गई है। उद्योग बंद हो रहे हैं। ऐसे लोगों की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। शनिवार को सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू डॉ। महेंद्र नाथ पांडेय से पूछा गया कि जब साजिश थी तो सरकार ने उद्योग, बैंक आदि के लिए इतने पैकेज क्यों दिए? कहा कि उद्योगों को बूस्टअप करने के लिए समय-समय पर कदम उठाए जाते हैं। उसी क्रम में हम ऐसा कर रहे हैं। इसके जल्दी ही सार्थक परिणाम दिखेंगे। पांच ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था बनने में ये कदम कारगर साबित होंगे। उन्होंने घरेलू कंपनियों को प्रोत्साहन, टैक्स में छूट, दरों में कटौती, कैपिटल गेन टैक्स से सरचार्ज हटाने, शेयर की पुनर्खरीद पर टैक्स नहीं लगने, बैंकों का विलय आदि प्रयासों से उद्योगों के साथ ही लोक कल्याण की दिशा में लाभ मिलेगा।

Posted By: Inextlive