विश्‍व के महानतम मुक्केबाज मोहम्मद अली के निधन की खबर सुनते ही दुनिया भर के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके चाहने वालों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं लेकिन केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन ने विवादित बयान देते हुए उन्हें राज्य का खिलाड़ी बता दिया।


केरल के लिए अली ने जीते गोल्ड मेडलएक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान खेल मंत्री ईपी जयराजन ने कहा उन्हें हाल ही में मोहम्मद अली के निधन के बारे में पता चला। अली केरल के जाने-माने खिलाड़ी थे। केरल के लिए गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने राज्य का नाम रौशन किया है। मंत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। ट्विटर पर जयराजन ट्रेंड करने लगे और लोग उनको लेकर जोक भी शेयर करने लगे।74 साल की उम्र में हुआ निधन
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अमेरिका के मशहूर मुक्केबाज मोहम्मद अली का शनिवार को 74 साल की उम्र में सांस की बीमारी के चलते निधन हो गया था। अली फीनिक्स के अस्पताल में भर्ती थे। केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन को जब मो. अली की मौत पर उनकी प्रतिक्रिया देने को कहा तो उनका जवाब सुनकर सब हैरान रह गए। मैंने अभी-अभी अली के मौत की खबर सुनी है। जयराजन जी ने कहा कि अली केरल की एक बहुत बड़ी खेल शख्सियत हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra