- पर्यटन मंत्री ने की वाराणसी के लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा

- प्रमुख चौराहों पर पीएसी और सीपीएमएफ की होगी तैनाती

VARANASI(5 Nov):

शहर की बिगड़ी कानून-व्यवस्था लेकर पर्यटन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ। नीलकंठ तिवारी ने कड़ा रुख अख्तियार किया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी को भारी संख्या में सुरक्षा बलों को लेकर सड़कों पर फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर के व्यस्ततम एवं प्रमुख चौराहों पर पीएसी एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती करने को कहा। उन्होंने अवांछनीय एवं अपराधियों पर नकेल कसने और अपराधियों को जेल भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें कोई कोताही न बरती जाए।

घाटों पर रहे पैनी नजर

डॉ। नीलकंठ तिवारी ने मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में डीएम और एसएसपी से गंगा घाटों पर पुलिस गश्त बढ़ाने, नशेडि़यों एवं अवांछनीय तत्वों पर कड़ी नजर रखने के अलावा देव दीपावली एवं गंगा महोत्सव के साथ-साथ इसी माह अयोध्या राम मंदिर के संबंध में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखने पर विशेष जोर दिया। वहीं देव दीपावली पर गंगा घाट के सभी मणियों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का संस्कृति विभाग को निर्देश दिया। बजट का अभाव बताए जाने पर उन्होंने इसे तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने की स्वीकृति की। इसके अलावा शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची बनाकर प्राप्त धनराशि के सापेक्ष तत्काल उसका मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया। वहीं वीडीए के वीसी को निर्देश दिए कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल भवन का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए।

Posted By: Inextlive