मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में थोड़ा सुधार है लेकिन वे अभी भी वेंटिलेटर पर हैं।


लखनऊ (पीटीआई)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन इन दिनों बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। मेदांता अस्पताल के निदेशक, राकेश कपूर ने पीटीआई को बताया शुक्रवार राज्यपाल की हालत में बहुत मामूली सा सुधार हुआ है लेकिन वह अभी भी वेंटिलेटर पर है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है। राकेश कपूर ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम लगातार उन पर नजर रखे हुए है।11 जून को मेदांता अस्पताल में हुए थे भर्ती इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक के के धीमान, किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों से टंडन के इलाज के लिए सलाह ली जा रही है। लाल टंडन (85) को सांस लेने में तकलीफ, पेशाब में दिक्कत और बुखार के साथ 11 जून को यहां मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Posted By: Shweta Mishra