मीरा फाउंडेशन व साहित्य भंडार के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सभागार में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मीरा फाउंडेशन और साहित्य भंडार के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सभागार में 11वें मीरा स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के पहले चरण में साहित्य की चारों विधाओं उपन्यास, कहानी, कविता व आलोचना को समर्पित बीएचयू के हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर नीरज खरे की पांडुलिपि 'आलोचना के रंग' को वर्ष 2018 का मीरा स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि बिहार से आए प्रो। खगेन्द्र ठाकुर व फाउंडेशन के प्रबंध संचालक विभोर अग्रवाल ने श्री खरे को 25 हजार रुपए की राशि, अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

तीन अन्य साहित्यकार सम्मानित

समारोह के दूसरे चरण में हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले साहित्यकारों को मीरा फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रो। मान सिंह, वरिष्ठ नाटककार अजीत पुष्कल व प्रो। खगेन्द्र ठाकुर को मीरा स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। संस्था के संस्थापक सतीश चंद्र अग्रवाल ने तीनों साहित्यकारों को अंगवस्त्रम, नारियल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हालांकि प्रख्यात कथाकार मैत्रेयी पुष्पा व कुसुम खेमानी समारोह में नहीं पहुंच सके। जिन्हें बाद में सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया। संचालन सीएमपी डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ। आनंद शंकर सिंह ने किया। इस मौके पर प्रख्यात आलोचक प्रो। राजेन्द्र कुमार, इंद्रजीत ग्रोवर, डॉ। एसके पांडेय, डॉ। राधेश्याम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive