दुनिया की सबसे वृद्ध महिला मिसाओ ओकावा ने जापान आज सुबह जापान में अपनी 117 साल लंबी जिंदगी की आखिरी सांस ली. तीन साल पहले ओकावा को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे वृद्ध महिला के रूप में दर्ज किया गया था.


मिसाओ ओकावा ने ली आखिरी सांसदुनियाभर में इंसानों की घटती जीवन प्रत्याशा को लेकर कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं वहीं जापान की मिसाओ ओकावा ने अपनी जिंदगी की अंतिम सांस 117 वर्ष की उम्र में ली है. तीन साल पहले दुनिया की सबसे वृद्ध महिला के रूप में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल होने वाली मिसाओ ओकावा जापान के एक नर्सिंग होम में ही रहती थीं. इसी नर्सिंग होम में ओकावा ने आज सुबह सात बजे अपनी लंबी जिंदगी को अलविदा कह दिया. ओकावा ने पिछले ही महीने अपना 117वां बर्थडे मनाया था. ओकावा के बर्थडे सेलिब्रेशन को जापान के नेशनल टेलिविजन पर दिखाया गया था. पीछे छोड़ गईं भरा-पूरा परिवार
5 मार्च 1898 में जन्म लेने वाली ओकावा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं. ओकावा की फेमिली में इस समय तीन बेटे बेटियां और चार ग्रांड चिल्ड्रेन्स हैं. इसके साथ ही वह छह बच्चों की ग्रेंड ग्रेंड मदर भी थीं. 117 लंबी उम्र में ओकावा ने दुनिया की महत्वपूर्ण घटनाओं को अपनी आंखों के आगे बदलते हुए देखा है. तीन शताब्दियों को देखने वाली ओकावा ने जापान के चार राजाओं, ब्रिटेन के छह राजाओं और 20 अमेरिकी प्रेसीडेंट्स को देखा. इसके साथ ही वह दुनिया की सबसे विनाशकारी घटनाओं जैसे जापान में परमाणु बम हमला, प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्वयुद्ध, कोल्ड वॉर और जापान में अमेरिकी प्रभुत्व की भी साक्षी रही हैं. अमेरिका की वीवर ने ली ओकावा की जगहदुनिया की सबसे वृद्ध महिला मिसाओ ओकावा की मृत्यु होने के साथ ही दुनिया में सबसे वृद्ध जीवित महिला का खिताब अमेरिका की गरट्रूड वीवर के नाम हो गया है. वीवर की उम्र इस समय 116 की है और वह 4 जुलाई 1898 में पैदा हुई हैं.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra