- केजरीवाल की रैली में रही तमाम खामियां, लोग पीने के पानी से लेकर कई और परेशानी से हुए दो चार

VARANASI: भले ही केजरीवाल ने बनारस के लोगों के मन को टटोलने की कोशिश की हो लेकिन उनकी बेनियाबाग में हुई रैली में पहुंचे लोगों को एक दो नहीं कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। प्रॉपर वे में मैनेजमेंट न होने के कारण हर जगह तमाम खामियां दिखीं। एक ओर पूरी तरह से ओपेन ग्राउंड होने के कारण तेज धूप में लोग बेहाल हुए। वहीं गर्मी ज्यादा होने के बाद भी पीने के पानी की प्रॉपर व्यवस्था न होने से लोगों को रैली स्थल छोड़कर बार-बार बाहर जाना पड़ा। सिक्योरिटी पॉइंट ऑफ व्यू से मैदान के मेन गेट पर लगाया गया डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर भी सिर्फ शोपीस बना रहा और सिगरा पुलिस ने ही मेन गेट की सिक्योरिटी का जिम्मा संभाले रखा।

प्रशासन भी नहीं दिखा साथ

केजरीवाल की रैली में खामियों की एक वजह प्रशासन की ओर से प्रॉपर कोऑर्डिनेशन न होना भी रहा। पीने के पानी के लिए एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से एक भी पानी के टैंकर का अरेंजमेंट नहीं था। इसके अलावा सफाई की व्यवस्था में भी कमी दिखी। इस मिसमैनेजमेंट पर रैली में आये लोगों का कहना था कि सारी व्यवस्था आप के वालेंटियर्स ने ही संभाल रखी थी। हर गेट पर आप के वालेंटियर्स मौजूद थे। ये रैली में आने वाले लोगों के साथ छोटी-छोटी बातों को उलझ जा रहे थे।

Posted By: Inextlive