वेनेज़ुएला में हाल ही में एक सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एलजीबीटी समूह के लोगों ने हिस्सा लिया. भाग लेने वाले प्रतियोगियों में से मिस-गे-वेनेज़ुएला का चुनाव किया गया. सभी तस्वीरें अब्राहम ज़ामोरानो द्वारा ली गईं हैं.

सहयोगियों और मेकअप आर्टिस्ट के सहयोग से प्रतियोगिता के लिए तैयार होते प्रतिभागी.

 भाग लेने वालों में से कुछ प्रतियोगी ऐसे भी थे जिन्होंने इस ख़ास दिन के लिए दूसरों के बजाय खुद पर ज्य़ादा भरोसा किया.

प्रतियोगिता के दौरान खूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए प्रतियोगियों ने अपने स्तनों और जांघों पर पैडिंग तक का इस्तेमाल किया.

प्रतियोगिता के आयोजक सिकंदर अर्मास एक प्रतियोगी को शराब के 'जाम' के तर्ज पर तैयार करते हुए. वेनेज़ुएला में जाम को सुंदरता का प्रतीक माना जाता है.

इस प्रतियोगी ने प्रतियोगिता के दौरान खुद को समलैंगिक रानी के रुप में प्रस्तुत करने का फैसला किया है.

इनके अनुसार एक सामान्य पुरुष या महिला द्वारा ये जीवन में एक रात के लिए भी स्वीकार किए जाने की कल्पना नहीं कर सकते. लेकिन यहां थोड़े समय के लिए वे सब कुछ भूल जाना चाहते हैं.

ये तस्वीर 25 साल की प्रतियोगी 'गाम' की है. आयोजकों के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कोई भी प्रतियोगी ऐसा नहीं है जिसने लिंग परिवर्तन की सर्जरी करायी हो.

कुराकाओ कहती हैं कि प्रतियोगिता में जीत या हार ज्य़ादा मायने नहीं रखता है. जो महत्वपूर्ण है वो ये कि मिस-गे-इंटरनेशनल प्रतियोगिता में उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है.

Posted By: Bbc Hindi