खुद को यूनिवर्सिटी का छात्र नेता बताने वाले युवकों ने मिशन इंस्टीट्यूट कोचिंग पर की बमबाजी

ALLAHABAD: कर्नलगंज थाना क्षेत्र के म्योर रोड स्थित मिशन इंस्टीट्यूट में बुधवार की रात की गई बमबाजी के आरोपियों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ सकी है। जबकि घटना के बाद कोचिंग संचालक संजय सिंह परिहार ने दो आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी पुलिस के हाथ अभी कोई पुख्ता सुराग नहीं लगे हैं।

नामजद दर्ज कराई रिपोर्ट

मिशन इंस्टीट्यूट के संचालक संजय सिंह परिहार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। म्योर रोड पर उनकी मिशन कोचिंग संस्थान है। बीते बुधवार की शाम दो युवक कोचिंग संस्थान में पहुंचे। संजय सिंह परिहार के मुताबिक विकास यादव और अवनीश विद्यार्थी खुद को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का छात्र नेता बता रहे थे। वे एडमिशन के लिए कुछ छात्रों की फीस 5850 की बजाय 1500 रुपए करने का दबाव बना रहे थे। इंकार पर दोनों युवक देख लेने की धमकी देते हुए लौट गए। रात करीब सवा 11 बजे दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर कोचिंग संस्थान के पास पहुंचे। उनके साथ एक अन्य बाइक पर दो युवक भी थे। दोनों युवक दूर खड़े हो गए। इसके बाद दो अन्य युवक कोचिंग संस्थान की दूसरे मंजिल पर जल रही लाइट को देख बमबाजी फेंक कर फरार हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। संजय सिंह परिहार ने बताया कि उस मंजिल पर बिल्डिंग के ओनर अपनी फैमली के साथ रहते हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बजाय अभी तक मामले की जांच ही कर रही है।

Posted By: Inextlive