लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'मिशन मंगल' का पोस्टर रिलीज कर दिया है। भारत के पहले मंगल मिशन पर बनी ये फिल्‍म अगले महीने रिलीज होने वाली है।

कानपुर। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने अपनी साइंस फिक्शन मूवी 'मिशन मंगल' का पहला पोस्टर आज अपने ट्विटर अकाउंट पर रिलीज कर दिया है। लाल ग्रह के लुक में बने इस पोस्टर में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की पूरी फौज नजर आ रही है। इस मूवी में सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, विद्या बालन, कीर्ति कुल्हरी और नित्या मेनन नजर आएंगी।

फिल्म दिखाएगी अंतरिक्ष में भारत की कामयाबी
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर मिशन मंगल का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है A story of underdogs who took India to Mars। यानि यह उन लोगों की कहानी है, जो तमाम पिछड़ेपन के बावजूद भारत को मंगल ग्रह तक ले गए। यह फिल्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के वैज्ञानिकों के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि मार्स ऑर्बिटर मिशन में हिस्सा लेते हैं।

 

A story of underdogs who took India to Mars. #MissionMangal,the true story of India’s #SpaceMission to Mars,coming on Aug 15,2019!@taapsee @sonakshisinha @vidya_balan @TheSharmanJoshi  @MenenNithya @IamKirtiKulhari @Jaganshakti @FoxStarHindi  #CapeOfGoodFilms #HopePictures @isro pic.twitter.com/zieKNW00Rf

— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 4, 2019

सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म भारत के पहले मंगल मिशन से प्रेरित होने के कारण काफी हद तक सच्ची घटनाओं में आधारित मानी जा रही है। मूवी 'Mission Mangal' भारत की आजादी के त्योहार यानि 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार पहली पांच हिरोइनों के साथ नजर आएगें, जिससे हम यह अंदाजा लगा सकते है कि यह एक तरह से महिला प्रधान फिल्म है।

 

#MissionMangal , a film which I hope will inspire as much as entertain. A film which I’ve done specially for my daughter and children her age to familiarise them with the incredible true story of India’s mission to Mars! @FoxStarHindi #HopePictures #JaganShakti @isro pic.twitter.com/yMwkCPr2KR

— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 4, 2019

नई पीढ़ी को बताएंगे देश की ताकत
अक्षय कुमार ने एक दूसरी ट्ववीट में #MissionMangal के साथ लिखा कि इस फिल्म से मुझे उम्मीद है कि यह मनोरंजन के साथ ही काफी प्रेरणा भी देगी। यह फिल्म मैंने खासतौर पर अपनी बेटी और उसकी उम्र के बच्चों के लिए बनाई है, ताकि वो मंगल ग्रह पर भारत के मिशन की अविश्वसनीय सच्ची कहानी को गहराई से जान सकें। उन्होंने यह भी कहा कि हॉलीवुड आमतौर पर ऐसी मूवी बनाता रहता है, जिन पर उनकी आने वाली पीढ़ी गर्व हो सके। मैं हमेशा से ही ऐसी मूवी बनाना चाहता था, जो हमारी आने वाली पीढि़यों को प्रेरणा दे सके। आखिर में अक्षय ने लिखा है This Independence Day, the sky is not the limit.

Posted By: Chandramohan Mishra