मदर टेरेसा के बाद मिशनरीज ऑफ चैरिटी प्रमुख बनने वाली सिस्टार निर्मला का वेस्ट बंगाल के सियालदाह में सेंट जॉन्स स्कूल में देहांत हो गया। उनकी मृत्यु् पर प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर शोक व्यक्तत किया है।

गलवार को मिशनरीज ऑफ चैरिटी की प्रमुख सिस्टर निर्मला का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। आज सुबह तड़के दिल का दौर पड़ने से उनका निधन हुआ। सिस्टर निर्मला पिछले कुछ समय से बीमार थीं। मदर टेरेसा की मत्यु के बाद सिस्टर निर्मला को संस्था का मुखिया बनाया गया था। मदर टेरेसा के बाद मिशनरीज ऑफ चैरिटी की कमान संभालने वाली सिस्टर निर्मला लंबे समय से इस पद पर थीं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने सिस्टर के निधन पर दुख जताया है। ममता ने कहा कोलकाता समेत पूरा विश्व उन्हें हमेशा याद रखेगा।

Saddened at the passing of Sister Nirmala who headed Missionaries of Charity after Mother Teresa. Kolkata and the world will miss her

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 23, 2015


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ये जानकारी मिलने पर ट्वीट किया और शोक जताते हुए सिस्टर निर्मला को अपने कृतव्यों के प्रति समर्पित व्यक्ति बताया।

Sister Nirmala's life was devoted to service, caring for the poor & underprivileged. Saddened by her demise. May her soul rest in peace.

— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2015

My deepest condolences to the Missionaries of Charity family on the passing away of Sister Nirmala.

— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2015
मिशनरीज ऑफ चैरिटी गरीब बच्चों की मदद व सामाजिक उत्थान के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। सिस्टर निर्मला ने सियालदाह के सेंट जॉन स्कूल में अपनी अंतिम सांस ली।

 

 

 

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth