बीबीसी ने साल 2017 के लिए सबसे प्रभावशाली और प्रेणनादायक महिलाओं की सूची जारी की है। इस सूची में भारत की ओर से फिल्‍म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुनिसा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज के नाम शामिल हैं।

 

A Lady who showed courage against all odds being in a conservative Family from a small village-My Mother #100MostInfluentialWomenInTheWorld pic.twitter.com/rtE9VnEP74

— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) September 27, 2017

नवाज ने की तस्वीर साझा 
बीबीसी की ओर से दुनिया भर की 100 प्रभावशाली और मोटीवेटिंग महिलाओं की सूची में मेहरुनिसा सिद्दीकी का नाम आने से फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहद खुश हैं। क्योंकी ये उनकी मां का नाम है। इसीलिए अपनी मां को अपना प्रेणना स्रोत बताते हुए नवाज ने अपने सोशल मीडिया पेज पर उनकी तस्वीर भी साझा की है।  

नारी शक्ति: पॉकेट मनी से स्टार्टअप शुरू कर पाया ये बड़ा मुकाम

मिताली राज भी है लिस्ट में
इस सूची में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का नाम भी शामिल है। मिताली ने हाल में हुए महिला वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में शानदार परफार्मेंस दी थी हालाकि भारतीय टीम कप नहीं जीत सकी थीं। इसके साथ ही लिस्ट में व्यवसायी अदिति अवस्थी, लेखिका ईरा त्रिवेदी, सोशल वर्कर तुलिका किरण, रूपी कौर कनाडियन भारतीय लेखिका, बिजनेस एनेलेटिक नित्या थ्थुम्मलाचेट्टी, वोमेन राइट एक्टिविस्ट उवर्शी साहनी, लेखिका योगा टीचर और एक्टिविस्ट ईरा त्रिवेदी और प्रियंका रोय का नाम शामिल है।

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने विंडोज छोड़कर खरीदा एंड्रॉयड फोन

सामना करेंगी चुनौतियों का 
100 महिलाओं की इस लिस्ट में अभी 60 नामों की सूची जाहिर की गई है। बाकी के चालीस स्थानों के लिए इन महिलाओं को कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा। जिसके लिए इन महिलाओं की चार टीमें बनाई जाएंगी और रोजमर्रा की उन मुसीबतों से निपटने की चुनौती दी जाएगी, जिनका महिलाये सामना करती हैं। दिल्ली में ये प्रतियोगिता 9 से 13 अक्टूबर के बीच होगा। इसी प्रकार से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह के चैलेंज आयोजित किए जाएंगे।  

जब बीजेपी लीडरशिप पर अपने ही नेताओं ने उठाई उंगली

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth