भारत की महिला कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड में जारी वुमेंस वर्ल्डकप में शनिवार को जब टीम इंडिया कैरेबियाई टीम के खिलाफ मैदान में उतरी तो मिताली के नाम सबसे ज्यादा वर्ल्डकप मैचों में कप्तानी का रिकाॅर्ड दर्ज हो गया।


हैमिल्टन (पीटीआई)। भारत की वनडे कप्तान मिताली राज ने शनिवार को आईसीसी महिला विश्व कप में कप्तानी करने वाले सर्वाधिक मैचों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मिताली ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कैप्टन बेलिंडा क्लार्क को पछाड़ दिया। 39 वर्षीय मिताली ने 24 विश्व कप मैचों में देश का नेतृत्व किया, जिसमें 14 जीत, 8 हार और एक का कोई नतीजा नहीं निकला। क्लार्क ने 23 मैचों में अपनी टीम की कप्तानी की थी।

मिताली ने हासिल की ये उपलब्धि
भारत की कप्तान ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने यहां चल रहे वर्ल्डकप में एक महत्वपूर्ण मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ देश का नेतृत्व करने के लिए कदम रखा। दिलचस्प बात यह है कि मिताली और क्लार्क केवल दो क्रिकेटर हैं जिन्होंने दो से अधिक विश्व कप में अपने देश का नेतृत्व किया है। पिछले रविवार, मिताली प्रतिष्ठित सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तानी महान जावेद मियांदाद के साथ शामिल होकर छह विश्व कप में भाग लेने वाली केवल तीसरी क्रिकेटर और पहली महिला खिलाड़ी बनीं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari