वुमेन क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं मिताली राज। वुमेन क्रिकेट में बनाए सबसे ज्यादा रन और लिए सबसे ज्यादा विकेट।

BRISTOL: इंडियन वुमेन क्रिकेट के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब इंडियन टीम की कप्तान मिताली राज ने वुमेन क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेट का मुकाम हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वुमेंस वल्र्ड कप के लीग मुकाबले में 34वां रन बनाते ही मिताली वुमेन क्रिकेट के एवरेस्ट पर पहुंच गईं। यह इंडिया के लिए इसलिए भी गर्व की बात है, क्योंकि अब सबसे ज्यादा रन और सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में इंडियन प्लेयर्स ही टॉप पर हैं। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही झूलन गोस्वामी ने सबसे अधिक विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर का तमगा हासिल किया था।

 

वनडे में 6 हजार रन भी पूरे
मिताली राज ने वनडे करियर में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। जब मैदान पर मिताली उतरीं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनने से सिर्फ  34 रन दूर थीं। पारी का 35वां रन बनाते ही उन्होंने वल्र्ड रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने इंग्लैंड की फॉर्मर कैप्टन चार्लोट एडवर्ड के रिकॉर्ड को तोड़ा। एडवर्ड ने 191 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था, जबकि मिताली ने सिर्फ 183वें मैच में ही ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। वुमेन वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक हाफ सेंचुरी लगाने का वल्र्ड रिकॉर्ड भी मिताली के नाम ही है। उन्होंने वनडे में 48 हाफ सेंचुरी लगाई है।

 

टॉप-5 वुमेन 'रनबाज
1- मिताली राज: इस खिलाड़ी ने 183 वनडे मैचों की 162 पारियों में 48 बार नॉटआउट रहते हुए 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 114 (नॉटआउट) रहा। मिताली ने 51.81 की एवरेज से 48 हाफसेंचुरीज और 5 सेंचुरी जड़ी हैं। इंडियन टीम की कप्तान मिताली राज ने हाल ही में लगातार 7 हाफसेंचुरीज जड़कर वल्र्ड रिकॉर्ड कायम किया है। सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मिताली पहले स्थान पर आ गई हैं।

इन क्रिकेटरों ने बनाए ऐसे रिकॉर्ड, जितनी बार देखेंगे उतना ही शरमाएंगे

2- चार्लट एडवर्ड: चार्लट ने 191 मैचों में 23 बार नॉटआउट रहते हुए 5992 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 सेंचुरीज समेत 46 हाफसेंचुरीज जड़ीं। साथ ही 173 (नॉटआउट) का अपना बेस्ट स्कोर बनाया। वह सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

 

3- बेलिंडा क्लार्क: आस्ट्रेलिया की धुरंधर बल्लेबाज बेलिंडा ने 1991-2005 के दौरान 118 मैचों की 114 पारियों में 12 बार नॉटआउट रहते हुए 4844 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 229 (नॉटआउट) रहा। वह बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर करने वाली महिला बल्लेबाज भी हैं। बेलिंडा ने 47.49 की एवरेज से 5 सेंचुरीज और 30 हाफसेंचुरीज जड़ी हैं।

 

4- कैरेन रॉल्टन: आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैरेन का करियर 1995-2009 के बीच का रहा। इस दौरान उन्होंने 141 मैचों में 48.14 की औसत से 4814 रन बनाए। कैरेन ने 8 सेंचुरीज समेत 33 हाफसेंचुरीज भी जड़ी हैं। उनका बेस्ट स्कोर नॉटआउट 145 रन रहा।

 रवि शास्त्री की दुल्हन बनने ही वाली थीं कि अमृता ने सैफ को चुन लिया था हमसफर


5- क्लैरी टेलर: इंग्लैंड की फॉर्मर विकेटकीपर बल्लेबाज क्लैरी ने 1998 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी, जबकि 2011 में क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया।।उन्होंने इस दौरान 126 मैच खेले, जिनकी 120 पारियों में क्लैरी ने 18 बार नॉटआउट रहते हुए 4104 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 सेंचुरीज समेत 23 हाफसेंचुरीज भी जड़ीं। बेस्ट स्कोर 156 (नॉटआउट) रहा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra