- ट्यूजडे को भाजपाइयों ने उनका पुतला फूंका। इस दौरान विधायक समर्थकों और भाजपाइयों में धक्का-मुक्की भी हुई

>NAWABGANJ: पीओके में सेना की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान और बीबीसी लंदन की न्यूज का समर्थन करना विधायक भगवत सरन गंगवार को महंगा पड़ा गया। ट्यूजडे को भाजपाइयों ने उनका पुतला फूंका। इस दौरान विधायक समर्थकों और भाजपाइयों में धक्का-मुक्की भी हुई। दोनों ही पक्ष ने थाने में तहरीर दी है।

विधायक का फूंका पुतला

क्षेत्रीय विधायक भगवत सरन गंगवार ने मंडे को बीजामऊ में सीसी रोड के उद्घाटन के दौरान अरविंद केजरीवाल के पीएम मोदी से सर्जिकल स्ट्राइक के साक्ष्य पेश करने के बयान और सर्जिकल स्ट्राइक के संदिग्ध होने की बीबीसी लंदन की न्यूज का समर्थन कर दिया। इससे नाराज होकर ट्यूजडे को बिजौरिया तिराहे पर भाजपाई भगवत सरन का पुतला फूंकने के लिए पहुंच गए। इसकी खबर विधायक समर्थकों को लगी तो सभी वहां पहुंच गए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और भगवत सरन गंगवार के समर्थकों में धक्का-मुक्की भी हुई। विधायक समर्थकों ने पुतला छीन लिया। हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिर पुतला बनाकर फूंक दिया। इससे तनाव जैसी स्थिति बन गई तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। वहीं विधायक भगवत सरन गंगवार का कहना है कि उन्होंने केजरीवाल और बीबीसी लंदन की न्यूज को दोहराया था। चुनाव नजदीक होने के कारण भाजपा इसे तूल दे रही है।

Posted By: Inextlive