खत्म हुआ दो दिवसीय दौरा, एमबीबीएस की बढ़ी हुई सीटों को लेकर चला मंथन

अनुमति मिलने के बाद ही अगली काउंसिलिंग में होगा डेढ़ सौ सीटों पर एडमिशन

ALLAHABAD: एमएलएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की बढ़ी हुई सीटों को लेकर एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया)) का दौरान शुक्रवार को समाप्त हो गया। तीन सदस्यीय टीम सभी जरूरी रिकार्ड जुटाकर वापस रवाना हो गई। इस दौरान टीम ने क्लास रूम, लैब और हास्टल आदि में छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का ब्यौरा भी तलब किया। साथ ही अलग-अलग विभागों के एचओडी के साथ बैठक कर उनकी मांगों के बारे में भी जानकारी ली।

अब है अनुमति का इंतजार

मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों की संख्या दो साल पहले बढ़कर सौ से डेढ़ सौ हो गई हैं। इनमें हर साल एडमिशन से पहले एमसीआई की टीम आकर निरीक्षण करती है। जिसमें देखा जा रहा है कि बढ़ी हुई सीटों के मुताबिक क्लास रूम्स, लैब और फैकल्टी उपलब्ध हैं या नही। अगर ऐसा नही है तो एमसीआई बढ़ी हुई सीटों पर एडमिशन की अनुमति नही देती है। शुक्रवार को भी रवाना होने से पहले टीम ऐसी ही जानकारी अपने साथ ले गई। अब रिपोर्ट के आधार पर एमसीआई को अगले सत्र में बढ़ी हुई सीटों पर अनुमति देनी होगी। जिसका मेडिकल कॉलेज को बेसब्री से इंतजार है। टीम का नेतृत्व डॉ। ए रविंद्रम ने किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह भी मौजूद रहे। यही कारण रहा कि शुक्रवार को एसआरएन हॉस्पिटल दूसरे दिनों से बेहतर नजर आया। टीम की मौजूदगी में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रही। स्टूडेंट्स ने भी उपलब्ध सुविधाओं को लेकर संतुष्टि जताई।

Posted By: Inextlive