- एमएनएनआईटी में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

ALLAHABAD: मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में विधुत अभियांत्रिकी विभाग की ओर से आईसीपीसीईएस ख्0क्ब् सम्मेलन का फ्राइडे से शुभारंभ हुआ। प्रोग्राम का पर्पज पावर कंट्रोल एवं एम्बेडिड सिस्टम के एरिया में रिसर्च कर रहे एक्सपटर््स को एकत्रित करके नई तकनीकी से अवगत करवाना है। इस तीन दिवसीय प्रोग्राम के पहले दिन आईआईटी कानपुर के प्रो। एससी श्रीवास्तव ने कंट्रोल ऑफ पावर सिस्टम यूजिंग सिंक्रो फेजर तकनीक और उसका डिप्लोमेट प्लान इन इंडिया पर प्रतिभागियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में जनरल चेयर प्रोफेसर आरके त्रिपाठी एचओडी विद्युत अभियांत्रिकी विभाग, संयोजक तकनीकी शिक्षा एवं गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम प्रो। आरके श्रीवास्तव, डॉ। राजेश गुप्ता, प्रो। आरके पांडेय, डॉ। दीपक कुमार आदि मौजूद रहे। सम्मेलन में आईआईटी, एनआईटी सहित कई नेशनल और इंटरनेशन लेवल के स्टूडेंट्स एवं रिसचर्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive