महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है। मंगलवार को मनसे ने भी पहली सूची जारी कर दी है।


मुंबई (एएनआई)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मंगलवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची में 27 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। इसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने राज ठाकरे के नेतृत्व वाले हिस्से में कल्याण ग्रामीण से रतन पाटिल को मैदान में उतारा है।घाटकोपर से गणेश चुक्कल चुनावी मैदान में उतरे वहीं कल्याण (पश्चिम) से प्रकाश भूरियार और (नासिक (पूर्व) से प्रकाश मुर्तदक ताल ठोकेंगे। माहिम से संदीप देशपांडे, बांद्रा (पूर्व) से अखिल चित्रे और घाटकोपर से गणेश चुक्कल को चुनावी मैदान में उतरा है।मनसे ने हाल ही में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। कांग्रेस-बीजेपी ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
बता दें कि कल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने भी लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में 52 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए। वहीं बीजेपी ने पहली लिस्ट में 125 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। महाराष्ट्र  में 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी।

Posted By: Shweta Mishra