-फ्लड रिलीफ सेंटर में मोबाइल चार्जिग की व्यवस्था न होने से परेशान

PRAYAGRAJ: गंगा-यमुना का वाटर लेवल लगातार बढ़ रहा है। निचले एरिया में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है। डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से बाढ़ में फंसे लोगों को फ्लड रिलीफ सेंटर में भेजा जा रहा है। ये बाढ़ पीडि़त अपना घर छोड़कर डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से बनाये गये रिलीफ सेंटर में तेजी से पहुंच रहे हैं। इस सेंटर पर एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से आवश्यक सुविधाएं देने की कवायद की जा रही है। पर बाढ़ पीडि़तों को इस सेंटर पर मोबाइल चार्जिग की व्यवस्था न होने पर विशेष परिस्थिति में अपनो से हालचाल कैसे लें। इसकी चिंता सता रही है।

मोबाइल डिस्चार्ज, नहीं लगता मन

घरों में पानी घुसने के बाद बेली कछार इलाके में बाढ़ पीडि़तों को महबूब अली इंटर कॅालेज में स्टे कराया गया। एडमिनिस्ट्रेशन ने इस सेल्टर हाउस में सभी तरह के प्राइमरी नीड अरेंजमेंट अवलेबल कराये हैं। पर आज की मेन जरूरत बन चुकी मोबाइल चार्जिग की व्यवस्था का ख्याल नहीं किया गया। महबूब अली सेल्टर हाउस में सोमवार सुबह शिफ्ट हुए परिवारों ने बताया कि भइया सब तो ठीक है, लेकिन मोबाइल कैसे चार्ज करें। फैन चलत है, बल्ब भी है, लेकिन मोबाइल कहां चार्ज करें, व्यवस्था ही नहीं है। सुनील गुप्ता, संजय शर्मा, अर्चना, राइसा ने कहा हम तो आज सुबह ही आए हैं तो घर से मोबाइल चार्ज करके लाए हैं। मोबाइल स्विच ऑफ हाने पर हम न तो किसी को अपना हाल चाल बता सकते हैं और न ही ले सकते हैं। शबाना खातुन ने बताया दुकानों पर मोबाइल चार्ज के लिये 20 रुपये लिये जा रहे हैं। सीमा शर्मा, मोहम्मद शकील ने बताया मोबाइल से थोड़ा मन लगाता है, लेकिन मोबाइल चार्जिग व्यवस्था न होने से टाइम पास करना मुश्किल है।

Posted By: Inextlive