Mobile application ‘Eyewatch’ रखेगा आपकी safety और security का ध्यान और देगा आपके अपनो को emergency alerts.


दिल्ली बेस्ड सिक्योरिटी सर्विसिस की फर्म इंडियन आई सिक्योरिटी प्राइवेट लिमेटिड ने आइवॉच नाम की मोबाइल एप्लिकेशन लांच की है जो आपकी फैमिली और पुलिस को sms alert भेज कर आपको सिक्योर रखेगी. यह ऐप्लिकेशन ब्लैकबेरी, ऐंड्रौइड और नोकिया सिमबियन S60 स्मार्टफोन पर यूज़ की जा सकती है.ये ऐप्लिकेशन इमरजेंसी अलर्ट सिसटम की तरह काम करती है. जैसे ही आप मोबाइल का बटन दबाएंगे वैसे ही आपके नियर एण्ड डियर वंस के पास आपकी मलटिपल इमेजेस, विडियोज़, साउंड बाइट्स और लोकेशन स्टेटस पहुंच जाएगा और उन्हें पता चल जाएगा कि आप इमरजेंसी सिचुएशन में हैं और आपको मदद की ज़रूरत है.
अकसर राह चलते फिरते लोगों पर अटैक हो जाता है या ऐक्सिडेंट हो जाता है इसके अलावा मॉलेस्टेशन, चेन स्नैचिंग, बैग स्नैचिंग जैसे इंसिडेंट्स बढ़ते जा रहे हैं. इस मोबाइल ऐप्लिकेशन से इन सभी इंसिडेंट्स पर रोक लगाने की कोशिश की गई है. ये ऐप्लिकेशन लोगों के लिए कितनी मददगार साबित होगी ये तो समय के साथ ही पता चलेगा. इस ऐप्लिकेशन को यूज़ करने के लिए आपको इस ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा और इमरजेंसी रिसपांस कांटैक्ट्स (ERC) बनाने पड़ेगें. यूज़र एकबार में दस ERCs बना सकता है.


एकबार ऐप्लिकेशन डाउनलोड हो जाए तो इसे यूज़ करने का प्रोसेस बहुत ही सिम्पल है. जैसे ही यूज़र को लगेगा कि उसको खतरा है बस उसे एक बटन दबाना पड़ेगा और बटन दबाते ही जितने लोग यूज़र की ERC लिस्ट में रेजिस्टर्ड होंगें उन सब के पास यूज़र के फोन के थ्रू मेसेज, ऑडियो, विज़्यूअल पहुंच जाएंगे. ये ऐप्लिकेशन काम करे इसके लिए ज़रूरी है कि आपका फोन स्विच्ड ऑफ ना हो और आपका मोबाइल नेटवर्क एरिया में हो.

Posted By: Surabhi Yadav