स्‍मार्टफोन यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। अब उन्‍हें भूकंप आने से डरने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि वों भूकंप आने से पहले ही एलर्ट हो सकते हैं। इन दोनों ऐप की दुनिया में कई ऐसे ऐप आ चुके हैं जो आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ओएस वाले गैजेट्स पर भूकंप की जानकारी देंगे। ये ऐप यूजर्स को भूकंप आने से पहले ही वायब्रेट कर अलर्ट जारी कर देंगे।


मददगार साबित


इस साल दुनिया के कई देशों में भूकंप का कहर बरप रहा है। जिसमें नेपाल के साथ भारत के लोग अभी भी डर के साए में जी रहे हैं। अभी कल पाकिस्तान में भी भूकंप आया। भूकंप के बाद देशों में काफी तबाही हो रही है। जिसके बाद से लोग और ज्यादा परेशान हो रहे हैं। ऐसे में भूकंप के कहर से निपटने के लिए अब ऐप के बाजार में कई ऐसे ऐप आ गए हैं जो लोगों के लिए काफी मददगार साबित होंगे। जी हां इस समय ब्लैकबेरी और ऐप्पल जैसे फोन्स पर ये ऐप्स काम कर रहे हैं। कुछ खास ऐप अर्थक्वेक अलर्ट, यूरेकूरू कॉल और जेम्पालोका जैसे मोबाइल ऐप बाजार में आ चुके हैं। जो स्मार्टफोन यूजर्स को भूकंप आने की पहले ही सूचना दे देंगे। इतना ही नहीं इन ऐप से भूकंप का केंद्र कहां और कब कितना आएगा। ऐसी कई सारी जानकारियां इनमें दिए गए मैप के तहत उपलब्ध हो जाएंगी।फ्री में डाउनलोड

कहा जा रहा है कि जेम्पालोका ऐप भूकंप आने से ब्लैकबेरी ओएस वाले स्मार्टफोन्स यूजर्स को जानकारी मुहैया करा देगा। भूकंप की सूचना वायब्रेट और रेड ग्लाविंग के तहत मिलेगी। ब्लैकबेरी वर्ल्ड से फ्री में डाउनलोड किया जाता है। वहीं अर्थक्वेक अलर्ट सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। यह ऐप बिल्कुल निशुल्क है। ये ऐप 4.5 से ऊपर की तीव्रता वाले भूकंप की जानकारी देंगे। वहीं सबसे खास बात तो यह है कि यूरेकूरू कॉल ऐप भी कुछ कम नही हैं। यह ऐप एपल आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ओएस वाले गैजेट्स के लिए बनाया गया है।  इसे भी बाकी ऐप की तरह ही स्मार्टफोन पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra