स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी के लिए टेलिकॉम कंपनियों ने जिस तरह से पैसा बहाया है उसे देखते हुए कॉल रेट्स बढ़ने के आसार नजर आने लगे थे. लेकिन संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि कॉल रेट्स अभी नहीं बढ़ेंगे. कंपनियों को थोड़ा बोझ झेलना होगा.

भार को सहन करना होगा
संचार मंत्री रविशंकर ने उम्मीद जताई है कि सभी टेलिकॉम कंपनियां इस झटके को बर्दाश्त कर सकती हैं. इसके चलते उन्हें मोबाइल कॉल की दरों को नहीं बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीलामी में आए खर्च के बाद अब हर कॉल पर ज्यादा से ज्यादा 1.3 पैसे की वृद्धि होगी. ऐसे में यह भार इतना कंपनियों को सहन करना होगा. मंत्री ने कहा हमारी टेलिकॉम कंपनियां काफी मजबूत हैं और वह कस्टमर्स पर बोझ नहीं पड़ने देंगी. वहीं रविशंकर ने यह भी बताया कि इस स्पेक्ट्रम नीलामी से कंपनियों को बहुत आमदनी होगी, जिसका फायदा वह कस्टमर्स को जरूर देंगी.
पैसों का हो चुका एडजेस्टमेंट
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कॉल रेट्स में इजाफे की बात मानने योग्य नहीं है. कंपनियां इस अतिरिक्त बोझ को आसनी से संभाल सकती हैं और उन्हें संभालना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी कंपनियों ने स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए धन की व्यवस्था पहले से कर रखी थी. ऐसे में उन पर कोई दबाव पड़ता नहीं दिख रहा है. वहीं प्रसाद ने यह भी कहा कि हमारी नीलामी में पारदर्शिता थी. सभी भागीदारों ने जबरदस्त स्पर्धा दिखाई. प्रसाद ने यह उम्मीद भी जा़हिर की कि कंपनियां अपना नेटवर्क सुधारेंगी.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari