इंडिया में पांच में से तीन लोगों को मोबाइल साइबर क्राइम का शिकार होने का डर सताता है. यह नतीजा है हाल ही में आए नार्टन सर्वे का.


Life हुई mobileइंडियंस की जिंदगी में मोबाइल किस कदर रच बस गया है यह सर्वे इस बात को साबित करने के लिए काफी है. जहां 72 परसेंट एडल्टास के पास मोबाइल फोन है वहीं उनमें से 48 परसेंट उस पर इंटरनेट एक्सेस करते हैं.इनमें से 94 परसेंट फोन कॉल्सन, 93 परसेंट एसएमएस और 78 परसेंट वीडियो और फोटो के लिए मोबाइल फोन का यूज करते हैं.वहीं मोबाइल के जरिए इंटरनेट सर्फ करने वालों में से 60 परसेंट सोशल मीडिया, 44 परसेंट न्यूंज रीडिंग और 42 परसेंट ऑनलाइन चैटिंग के लिए इसका इस्तेशमाल करते हैं.Unwanted calls ने कर रखा है परेशान
सर्वे के मुताबिक 60 परसेंट लोग अपने फोन पर आने वाली अनवांटेड कॉल्सा या मैसेजेस से परेशान हैं. महीने में कम से कम दो से तीन बार उनके फोन पर ऐसी कॉल्सस या मैसेज आते हैं. ज्यादातर इंडियंस यह मानने के बावजूद कि वह मोबाइल साइबर क्राइम का शिकार हो सकते हैं अपने मोबाइल की सिक्योनरिटी का ध्यान नहीं रखते हैं. जहां 38 परसेंट यानी हर पांच से दो लोगों ने अपने मोबाइल को पासवर्ड प्रोटेक्ट तक नहीं कर रखा है. वहीं 53 परसेंट के पास अपने फोन को लॉक या मेमोरी को साफ करने की कैपेबिलिटी नहीं है. मजे की बात यह है कि 9 परसेंट लोगों को तो यह तक नहीं पता कि ऐसा करना भी संभव है. इतना ही नहीं अपने मोबाइल को पासवर्ड प्रोटेक्ट करने के तरीके भी अलग-अलग हैं. 60 परसेंट जहां नंबर, लेटर्स और सिंबल का सहारा लेते हैं. वहीं 24 परसेंट हर दो सप्तारह में पासवर्ड बदलते हैं. वहीं तीन परसेंट ने बेहद सिंपल पासवर्ड बना रखे हैं.अपने मोबाइल को संभाल कर रखना भी है challenge


अपने मोबाइल फोन को संभाल कर रखना भी हिंदुस्तानियों के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है. इसका अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि 70 परसेंट लोग अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को वापस पाने की कीमत तक चुकाने को तैयार रहते हैं. सर्वे के मुताबिक 43 परसेंट लोग जहां ऐसे किसी न किसी अनुभव से गुजर चुके हैं.  वहीं इनमें से 59 परसेंट अपना मोबाइल खो चुके हैं. इतना ही नहीं इनमें से 77 परसेंट ने ऐसे हालात से निकलने के लिए कीमत तक चुकाई है. मजे की बात यह है कि सर्वे में शामिल 32 परसेंट लोगों को अगर खोए हुए मोबाइल और दस हजार डॉलर की लॉटरी में से किसी एक को चुनना हो तो वह लॉटरी छोडना ज्याएदा पसंद करेंगे.Contact information खोने का सताता है डरअपना मोबाइल खोने या चोरी होने पर लोगों को जिन तीन चीजोंंका डर सताता है उनमें टॉप पर कांटैक्टो इंफार्मेशन खोना है. जहां 77 परसेंट को इस बात का डर सताता है वहीं 54 परसेंट को फोटो और वीडियो खोने व 52 परसेंट को कॉल न कर पाने से होने वाली परेशानी बेचैन करती है. 43 परसेंट डाटा रिकवरी साफटवेयर का यूज करते हैं जिसकी मदद से वह डाटा करप्टन होने पर उसे वापस पा सकें. 73 परसेंट का मानना है कि अगर उनके पास सिक्योारिटी साफटवेयर होता तो वह गायब या चोरीगए फोन का डाटा रिकवर कर पाते.

Posted By: Satyendra Kumar Singh