RANCHI : हजारीबाग के जेपी केंद्रीय कारा में लगातार दो दिन हुई छापेमारी में टीम ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के सेल के पास से बिना सिम का मोबाइल फोन बरामद किया। छापेमारी में क्भ् पेन ड्राइव, मोबाइल बैटरी, चार्जर, खैनी समेत आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। हजारीबाग डीसी रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में बुधवार शाम व गुरुवार को छापेमारी हुई।

मुलाकातियों के प्रवेश पर रोक

छापेमारी के दौरान जेल परिसर में मुलाकातियों के प्रवेश पर पूर्णत : रोक लगा दी गई थी। छापेमारी में गई टीम केसभी पदाधिकारियों के मोबाइल पूर्व में जब्त कर लिए गए थे। जेल में मिले आपत्तिजनक सामान को लेकर डीसी ने जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। छापेमारी दल ने एक-एक वार्ड व कैदियों की तलाशी ली।

मुलाकातियों से भी वसूली की थी शिकायत

जेल में तैनात सिपाहियों द्वारा कैदियों से मिलने आने वाले मुलाकातियों से भी वसूली करने की शिकायत की गई थी। इसे लेकर टीम ने जांच चौकी के पास भी छापेमारी की लेकिन सुबह होने के कारण मुलाकाती वहां नहीं पहुंच सके थे। सारे मुलाकातियों को बाहर गेट पर ही रोक दिया गया था।

---

Posted By: Inextlive