प्रयागराज की स्नातक व परास्नातक सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं के दौरान ऑफलाइन सेंटरों पर फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उठाया गया सख्त कदम। जामर की निगरानी में देना पड़ेगा एग्जाम...

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के ऑफलाइन सेंटर्स पर जबर्दस्त इंतजाम किए गए हैं. स्नातक, परास्नातक व एलएलबी त्रिवर्षीय कोर्स सहित अन्य कोर्सो में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम होने वाले हैं. प्रयागराज, बरेली, लखनऊ व गोरखपुर सहित विभिन्न ऑफलाइन सेंटर्स पर जैमर लगाया जाएगा. इसके अलावा बायोमीट्रिक मशीन और सीसीटीवी कैमरा से भी सेंटरों की निगरानी की योजना बनाई गई है.

शिक्षक बनेंगे पर्यवेक्षक
यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम्स के दौरान बाहर के ऑफलाइन सेंटर्स पर निगरानी रखने के लिए शिक्षकों की तैनाती पर्यवेक्षक के रूप में की जाएगी. इसके लिए यूनिवर्सिटी के डिफरेंट डिपार्टमेंट्स में से कुल बारह टीचर्स को ऑब्जर्वर बनाया गया है. जबकि प्रयागराज के सेंटर्स की जिम्मेदारी टीचर्स की पांच सदस्यीय टीम बनाई जाएगी. यह सेंटर्स पर औचक निरीक्षण के लिए भेजे जाएंगे.

ऑफलाइन सेंटर और अभ्यर्थियों की संख्या

बीएससी मैथ्स व बायो एंट्रेंस एग्जाम

नाम सेंटर्स संख्या

बरेली 01 223

दिल्ली 01 631

गोरखपुर 03 1956

कानपुर 01 654

लखनऊ 02 1993

प्रयागराज 16 11350

वाराणसी 04 4384

बीकॉम और बीएससी होम साइंस

बरेली 01 66

दिल्ली 01 221

गोरखपुर 01 697

कानपुर 01 214

लखनऊ 01 655

प्रयागराज 05 5029

वाराणसी 03 2272

बीए प्रवेश परीक्षा

बरेली 01 275

दिल्ली 01 574

गोरखपुर 03 1934

कानपुर 01 661

लखनऊ 02 2272

प्रयागराज 24 17604

वाराणसी 04 3601

बीए एलएलबी (ऑनर्स )

बरेली 01 54

दिल्ली 01 363

गोरखपुर 01 300

कानपुर 01 131

लखनऊ 01 479

प्रयागराज 04 2550

वाराणसी 01 677

यूनिवर्सिटी के डिफरेंट कोर्सेज के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम्स की शुचिता और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए पूरी तैयारियां की गई है. ऑफलाइन सेंटर्स पर जैमर, बायोमीट्रिक व सीसीटीवी की व्यवस्था की जाएगी. पूरी निगरानी के लिए शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया जाएगा.

-प्रो. मनमोहन कृष्ण, निदेशक प्रवेश समिति

Posted By: Vijay Pandey