Agra: मौसम में गर्मी कर असर लोगों पर दिखाई देने लगा है. मामूली से मामूली बातों पर लोग एक-दूसरे को जान से मारने पर तुले हुए हैं. कुछ इसी तरह का मामला वेनसडे ग्यारह बजे मोबाइल के चार्जर को बदलने को लेकर दो दुकानदार और कस्टूमर में जमकर पथराव हुआ. दोनों ओर से पांच राउन्ड फायरिंग भी हुई.


दो दिन पहले लिया चार्जरजीतू सिंह पुत्र अनिल कुमार निवासी ए ब्लॉक शास्त्रीपुरम सिकंदरा का है। उसकी वही किशन सिंह चाहर के मकान में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान की शॉप है। मंडे को कप्तान सिंह निवासी शास्त्रीपुरम जीतू की शॉप से मोबाइल का चार्जर खरीदने को आया। खरीदने से पहले कप्तान ने जीतू से चार्जर की गारंटी मांगी थी।नहीं बदला चार्जरकप्तान सिंह ने चार्जर को दो दिन तक खूब चलाया। लेकिन चार्जर जल्दी ही खराब हो गया। ट्यूजडे की शाम कप्तान सिंह चार्जर को बदलने के लिए जीतू की शॉप पर आया। जीतू ने चार्जर में टैक्निीकल प्रोब्लम बताकर चार्जर वापस लेने से मना कर दिया। इसकी जिम्मेदारी कंपनी की होती है। इसके लिए दस दिन बाद नया दिया जाएगा। लेकिन कप्तान उसी समय नया चार्जर लेने  के लिए जीतू पर दबाब बनाने लगा।शॉप मालिक को पीटा


काभी देर नोक-झोंक के बाद कप्तान ने अपने साथियों के साथ मिलकर शॉप मालिक जीतू की पिटाई कर दी। इस बात लेकर काभी देर रात भर तनातनी रही। वेडनसडे मॉर्निंग में जीतू अपने परिजनों के साथ कप्तान के घर पर शिकायत करने पहुंचा। कप्तान पक्ष को लगा कि वो लोग मारने को आ रहे हैं। जमकर हुआ पथराव

जीतू के साथ कई लोगों क ो एक साथ आता देख कप्तान सिंह ने छत पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थर फिकने लगे। पथराव से बचने के लिए लोग घरों में छिपने लगे। महिलाओं ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। आधे घंटे चले पथराव से गली में ईंट-पत्थर ही नजर आ रहे थे।फायरिंग भी हुईपथराव में जब जीतू पक्ष हावी होता दिखा तो कप्तान पक्ष ने कई राउन्ड फायर कर दिए। इधर जीतू के पक्ष ने भी कई राउन्ड फायरिंग कर दी। घनी आबादी में हुई दिन-दहाड़े फायरिंग से एक महिला और बालक के पैर में छर्रे घिसते हुए निकल गये।पुलिस ने लिखाया मुकदमापड़ोसियों ने पथराव और फायरिंग की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी। फायरिंग की खबर पर सिकंदरा पुलिस आनन-फानन में पहुंचकर बवालियों को खदेड़ा। सिकंदरा एसओ आरके सिंह ने बताया कि पुलिस ने खुद वादी बनकर दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी फरार चल रहे हैं।

Posted By: Inextlive