-शहर में 1.75 कंज्यूमर्स, 50 फीसदी कंज्यूमर्स के नंबर नहीं है अपडेट

-बिजली निगम की अपील, बिजली ऑफिस में पहुंच मोबाइल नंबर सिस्टम में कराए दर्ज

GORAKHPUR: शहर में 1.75 लाख कंज्यूमर्स में से करीब 50 फीसदी कंज्यूमर्स ने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं कराया है। जिससे उनके मोबाइल पर बिजली बिल संबंधी मैसेज नहीं मिल रहा है। जिसके कारण कंज्यूमर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, बिजली निगम ने कंज्यूमर्स से तत्काल मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने की अपील की है। ताकि बिल व जानकारी मैसेज किया जा सके।

बिजली निगम ऑफिस में कंज्यूमर्स के मोबाइल नंबर फीड किए जा रहे है। नंबर फीड होने पर कंज्यूमर्स मैसेज के जरिए बिल देख सकेंगे। बिल जमा की रसीद भी मोबाइल पर ही उपलब्ध होगा।

फ्यूज ऑफ कॉल की मिलेगी सुविधा

कंज्यूमर्स को जल्द फ्यूज ऑफ कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके जरिए वह एरिया में फॉल्ट की समस्या का टोल फ्री नंबर पर कंप्लेन कर सकेगा। कंप्लेन दर्ज कराते समय कंज्यूमर का सर्विस नंबर लिया जाएगा तथा जिससे चेक किया जाएगा कि शिकायकर्ता नियमित रूप से बिल जमा कर रहा है या नहीं।

वर्जन

कंज्यूमर्स से अपील है कि वह अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराए ताकि उन्हें बिजली निगम की योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही मोबाइल पर ही बिजली बिल का मैसेज सेंड किया जा सके।

यूसी वर्मा, एसई शहर

Posted By: Inextlive