अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में मोबाइल ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। अब केवल प्रशासन और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी ही भीतर मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। हाल ही में गर्भ गृह से भगवान राम के अस्थाई मंदिर में शिफ्ट होने के समय से पुजारियों और कर्मचारियों को मोबाइल ले जाने की छूट दी गई थी।

अयोध्या (आईएएनएस)। अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर क्षेत्र में मोबाइल फोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय रविवार को जिला प्रशासन ने श्री राम तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के साथ लिया। नए दिशानिर्देशों के तहत केवल जिला अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को क्षेत्र में मोबाइल फोन की अनुमति दी जाएगी। इससे पहले गर्भ गृह से भगवान राम के अस्थाई मंदिर में शिफ्ट होने के समय से पुजारियों और कर्मचारियों को मोबाइल फोन ले जाने की छूट दी गई थी। यह छूट ट्रस्ट के सदस्यों की सहमति से थी।


आचार्य सत्येंद्र दास ने फैसले का स्वागत किया

बता दें कि रामलला के गर्भ गृह में विराजमान रहने के समय परिसर में जाने वाले अन्य लोगों को मोबाइल फोन, कैमरा, घड़ी, बेल्ट और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर प्रतिबंध था लेकिन रामलला के अस्थाई मंदिर में शिफ्ट होने के बाद मोबाइल फोन ले जाने की छूट केवल पुजारियों और कर्मचारियों को दी गई थी। वहीं राम लला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का स्वागत किया है। सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाया जा रहा हर कदम स्वागत योग्य है।

Posted By: Shweta Mishra