-21 फरवरी को आपदा पर दून में होगा मॉक ड्रिल

DEHRADUN: 2013 की आपदा में आपदा प्रबंधन पर मात खाने के बाद अब सूबे में आईआरएस (इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टमम) डेवलप किया जा रहा है। बीते नौ फरवरी को सचिवालय में तमाम विभागों के अधिकारियों की बैठक में आईआरएस के तहत कई अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में निर्णय भी लिया गया था कि आपदा के लिहाज से सिस्टम कितना अलर्ट है, तैयारियों के लिए समय-समय पर आयोजित मॉक ड्रिल किए जाएंगे। इसी क्रम में देहरादून में आगामी 21 फरवरी को आईआरएस के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फिलहाल मॉक ड्रिल के लिए परेड ग्राउंड व पुलिस लाइन स्थान का चयन किया गया है। लेकिन एमडीएम एफआर बीएस बुदियाल का कहना है कि मॉक ड्रिल के एक दिन पहले होने वाली बैठक में आखिरी फैसला लिया जाएगा।

एक्सप‌र्ट्स दे रहे स्पेशल ट्रेनिंग

गौरतलब हो कि बीते नौ फरवरी को आपदा से निपटने के लिए समय-समय पर तैयारियों के साथ मॉक अभ्यासों व आपदा के समय किए जाने वाले कायरें के बारे में आईआरएस के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी नामित किए गए हैं। आईआरएस के ट्रेनिंग के लिए बाकायदा एक्सप‌र्ट्स भी तैनात किए गए हैं। इसी क्रम में आईआरएस में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए दायित्व तय किए गए हैं। इसके तहत मुख्य सचिव को रिस्पांसिबल ऑफिसर, सचिव आपदा को इंसिडेंट कमांडर, प्रमुख सचिव होम को ऑपरेशन सेक्शन चीफ , डीजी सूचना को इनफॉरमेशन ऑफिसर, ईडी डीएमएमसी को लाइजन ऑफिसर जैसी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। एडीएम बीएस बुदियाल के अनुसार आईआरएस के तहत दून में 21 फरवरी को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तमाम विभागों के अलावा एसडीआरएफ, एनडीआरएफ जैसी एजेंसियों मौजूद रहेंगी। आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र (डीएमएमसी) के अधिशासी निदेशक पियूष रौतेला ने कहा कि सूबे में तीन तारीखें से अलग-अलग जिलों में आपदा व भूकंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाना है।

Posted By: Inextlive