ALLAHABAD: आर्टिफिशियल अप्रेंटिस एवं सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट जैसी भर्तियों को ध्यान में रखते हुए मेजर कल्शी क्लासेज प्रालि ने नेवी मॉक टेस्ट का आयोजन किया। रविवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में हुए आयोजन में अलग-अलग शहरों से 1692 बच्चों ने हिस्सा लिया। नेवी मॉक टेस्ट की लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा भी कराई गई। यह मॉक टेस्ट प्रत्येक वर्ष संस्थान द्वारा नि:शुल्क कराया जाता है। टेस्ट के समापन के बाद चीफ गेस्ट विंग कमांडर केपी ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश सेवा करने के लिए सेना अच्छा कोई रास्ता नहीं है। एकेडमिक को आर्डिनेटर प्रकाश गुप्ता ने बताया कि एयरफोर्स और नेवी में विभिन्न पदों के फॉर्म आ गए हैं और इसके लिए संस्थान में नए बैच प्रारंभ किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मॉक टेस्ट के परिणाम संस्थान की वेबसाइट www.majorkalshiclasses.in पर जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Posted By: Inextlive