क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:लोकसभा चुनाव में पॉलीटिकल पार्टीज के लिए जारी गाइडलाइन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें सी-विजिल ऐप के जरिए की जा रही हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार शुरू की गई ऑनलाइन प्रक्रिया सिटीजन विजिलेंस यानी सी-विजिल ऐप के जरिए झारखंड में अब तक 159 कंप्लेन दर्ज की जा चुकी हैं, जिसकी जांच में मात्र 44 मामले ही सही पाए गए. वहीं, 112 मामलों को गलत पाए जाने के बाद ड्रॉप कर दिया गया. इस तरह कुल 156 मामलों का निपटारा कर लिया गया है. राजधानी रांची में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की सर्वाधिक 45 कंप्लेन दर्ज की गई हैं. जो मामले सही पाए गए उससे संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

चतरा, गढ़वा, रामगढ़, साहिबगंज से कंप्लेन नहीं

इधर, सी विजिल ऐप के माध्यम से चतरा, गढ़वा, रामगढ़ तथा साहिबगंज में एक भी शिकायत नहीं मिली है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे के अनुसार, फिलहाल इस ऐप पर मतदाता सूची, फोटो पहचान पत्र और मतदान केंद्र आदि को लेकर भी शिकायतें मिल रही हैं.

100 मिनट में हो रहा निपटारा

मोबाइल पर प्ले स्टोर से सी विजिल ऐप को डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें कर सकता है. इस पर शिकायतकर्ता अधिकतम एक फोटो तथा दो मिनट का वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं. आयोग द्वारा 100 मिनट के अंदर शिकायत पर कार्रवाई की जाती है.

------------

किस जिले से कितनी कंप्लेन

जिला मामले

रांची 45

बोकारो 04

देवघर 10

धनबाद 08

दुमका 10

ईस्ट सिंहभूम 17

वेस्ट सिंहभूम 01

गिरिडीह 06

गोड्डा 06

गुमला 06

हजारीबाग 12

जामताड़ा 01

खूंटी 03

कोडरमा 02

लातेहार 06

लोहरदगा 02

पाकुड़ 06

पलामू 11

सरायकेला-खरसावां 02

सिमडेगा 01

कुल 159

Posted By: Prabhat Gopal Jha