-उत्तराखंड डिजास्टर बुक का हुआ विमोचन

>dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है, जिससे निपटने के लिए निरंतर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए मॉर्डन टेक्नोलॉजी को अपनाना होगा। यह कहना है राज्यपाल डा। अजीज कुरैशी का। वे ट्यूजडे को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड युनिवर्सिटी के तत्वाधान में आयोजित आपदा पर आधारित उत्तराखंड डिजास्टर बुक के विमोचन पर बोल रहे थे। उन्होंने बुक के लेखक व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। यूएस रावत व उनकी टीम को बधाई दी। कहा कि यह पुस्त हिंदी में ट्रांसलेट कर पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को फ्री बांटी जाए, जिससे वहां के लोग बुक को पढ़कर आपदा के प्रति जागरुक हों। इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश के विकास में साइंटिस्ट्स के ज्ञान का पूरा प्रयोग किया जाएगा। वहीं वित्त मंत्री डा। इंदिरा हृदयेश ने सभी युनिवर्सिटीज से अपेक्षा की कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए रिसर्च पेपर्स पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस मौके पर कृषि मंत्री डा। हरक सिंह रावत, पर्यटन मंत्री दिनेश धनै, गढ़वाल युनिवर्सिटी के पूर्व वीसी डा। एसपी सिंह, पूर्व सूचना आयुक्त विनोद नौटियाल आदि गणमान्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive