स्टेट असेंबली इलेक्शन के फिफ्थ और फाइनल राउंड के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में प्रमोशन के लिए प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी कठुआ डिस्ट्रिक्ट के बिलावर पहुंचे.


कठुआ में स्टेज पर एक्स एमपी लाल सिंह ने प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को वेलकम किया. पीएम ने लोगों को एड्रेस करते हुए कहा कि लोगों के सपने उनके सपने हैं और उन्होंने प्रॉमिस किया कि वे लोगों के सपनों को जरूर पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर के सपने पूरे होंगे तभी हिंदुस्तान के सपने पूरे होंगे.


मोदी ने कहा कि लोकसभा इलेक्शन में सभी पॉलिटिकल एनेलिस्टस की प्रिडिक्शन गलत प्रूव हुई. स्टेट के लोगों ने बीजेपी को खूब सर्पोट किया. उन्होंने लांगों से पास्ट को भुला कर फ्यूचर के बारे में सोचने के लिए कहा. प्राइम मिनिस्टर ने कहा कि J&K स्टेट की प्राब्लम का सबसे बड़ा रीजन करप्शन, बैड एडमिनिस्ट्रेशन और डायनेस्टिक पॉलिटिक्स है. जिन-जिन स्टेटस में डायनेस्टी को फॉलो किया गया है वहां प्राब्लम्स फेस करनी पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बाप-बेटे और बाप-बेटी की सरकार रही और उसे कांग्रेस ने टाइम टू टाइम सर्पोट किया यही रीजन है कि स्टेट में डेवलपमेंट नहीं हुआ. इसलिए उन्होंने लोगों से इस सिस्टम को खत्म करने की अपील करके काम करने वाली फेयर गवरमेंट इलेक्ट करने की अपील की.

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी को क्लीयर मैजोरिटी से जिता कर स्टेबिल और स्ट्रांग गवरमेंट चुने. उन्होंने लोगों को धोखा देने वाली तीनों पार्टीज को सबक सिखाने के लिए कहा. उन्होंने स्टेट में टूरिज्म की पॉसिबिलटीज को हाई लाइट करते हुए कहा बीजेपी इस पर ध्यान देकर टूरिज्म बिजनेस को डेवलप करेगी, जिससे यहां के लोगों की लाइफ का स्टेंडर्ड इंप्रूव हो सकेगा. आज कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी भी जम्मू कश्मीर में मौजूद हैं और जब मोदी जम्मू के मौलाना आजाद मेमोरियल स्टेडियम पब्लिक को अड्रैस करेंगे तब राहुल राजौरी डिस्ट्रिक्ट के दरहाल से होते हुए कठुआ पहुंचेंगे और पब्लिक मीटिंग करेंगे. जहां पीएम का ये कश्मीर का फिफ्थ टुअर है वहीं राहुल सेकेंड टाइम यहां पहुंचे हैं. 20 दिसंबर को जम्मू के 11, राजौरी के 4 और कठुआ की 5 असेंबली कांसटीट्वेंसी में वोटिंग होनी है. इस समय इन 20 सीटों में बीजेपी के पास 11 और कांग्रेस के पास 5 सीटें हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth