- पीएम मोदी ने परीक्षा को लेकर दिए छात्रों को टिप्स

- कई स्कूलों में पीएम मोदी के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट

Meerut। परीक्षा के समय मानसिक तनाव दूर करने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम से देशभर के तकरीबन 6 लाख 45 हजार स्कूल कॉलेजों में सीधे लाइव प्रसारण के जरिए छात्रों को टिप्स दिए। इस दौरान देशभर के तकरीबन 10 करोड़ छात्रों ने पीएम मोदी की टिप्स को सुना और समझा।

शहर में दिखा उत्साह

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर शहर के छात्रों में भी उत्साह था। शहर के विभिन्न स्कूलों समेत चौ चरण सिंह विवि में सीधा प्रसारण किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा का लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान सीसीएसयू के प्रोफेसर के साथ छात्रों ने पीएम मोदी की टिप्स को सुना।

'मैं हूं आपका मित्र'

कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने सभी छात्रों से कहा कि मैं आप के बीच में प्रधानमंत्री के तौर पर नही बल्कि मित्र के तौर पर आया हूं, उनकी इस बात पर सीसीएसयू का सभागार तालियों से गूंज उठा।

ये टिप्स होंगे मददगार

- परीक्षाओं के समय आत्मविश्वास अति आवश्यक हैं। इसकी कमी से हम प्रश्न के हल को भूल जाते हैं।

- परीक्षा देते समय परिणाम की मत सोचों बस अपना कार्य करो।

- माता पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे नाम रोशन करे, इसलिए उनकी बातों का गलत नहीं समझना चाहिए।

- माता पिता को भी समझना चाहिए कि भगवान ने सभी बच्चों को अलग-अलग प्रतिभा दी है.बच्चों की प्रतिभा को पहचानें।

- हमेशा अपने से स्पर्धा करो, पिछली परीक्षा में अगर 80 प्रतिशत अंक लाए हैं तो अगली बार अपना ही रिकार्ड तोड़ो,

--------

- बीडीएस इंटरनेशनल

छात्रों ने परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण स्मार्ट क्लास में देखा। इस दौरान प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित मौजूद रहे।

- दिल्ली पब्लिक स्कूल, बागपत रोड

छात्रों ने पीएम मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता चड्ढा ने बच्चों को टिप्स दिए।

- केएल इंटरनेशनल स्कूल

स्कूल के सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। बच्चों ने बहुत उत्साह से प्रधानमंत्री की बातें सुनीं, प्रधानाचार्य सुधांशू शेखर और उप प्रबंधक तेजेंद्र खुराना ने मुख्य अतिथि डीआईओएस गिरजेश चौधरी का स्वागत किया।

- एमपीएस स्कूल

पीएम मोदी के लाइव शो का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शाखाओं के बच्चे व टीचर मौजूद रहे।

कोट्स

प्रधानमंत्री मोदी ने एग्जाम को लेकर कई अच्छी टिप्स दी हैं.बहुत अच्छा लगा बहुत कुछ सीखेने को मिला।

अनुग्रह 12, सेंट थॉमस

प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में कई ऐसी बातें जानने को मिली जो सही मायनों में तनाव से मुक्त करने वाली हैं। इन बातों को अमल में लाने से परीक्षा में मदद मिलेगी।

- साहिल सिंह, विद्या मंदिर स्कूल

बहुत अच्छा प्रोग्राम था इसको देखकर थोड़ा तनाव दूर हुआ है यह प्रोग्राम सबके लिये बहुत महत्वपूर्ण था। इससे बहुत कुछ सीखने को मिला है

यशी, कक्षा 10, दीवान पब्लिक स्कूल

इसको देखकर पढ़ाई में बहुत मदद मिलेगी। बहुत अच्छा स्पीच थी। यह प्रोग्राम अभिभावकों के लिये भी बहुत अच्छा था।

पारस जैन, कक्षा 11, दीवान पब्लिक स्कूल

Posted By: Inextlive