किसानों के हित में काम कर रही मोदी सरकार : विजयपाल

हस्तिनापुर जाते समय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मवाना में जोरदार स्वागत

Mawana। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार के एजेंडे में गांव, गरीब किसान और कृषि प्राथमिकता पर है। केंद्र सरकार के इस वर्ष के बजट से परिलक्षित भी हो रहा है। ये बातें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयपाल सिंह तोमर ने पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करना, 31 मई 2018 तक देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाना। प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देना तथा गांवों व कस्बों को बड़े शहरों जैसी सुविधाओं से युक्त करने का संकल्प लिया है।

किसान को लाभ

80 लाख रुपए प्रति गांव को तथा 21 करोड़ रुपए प्रति कस्बे को देने बजट में प्रावधान किया है। केंद्र सरकार ने डीएपी खाद के एक बैग पर 125 रुपए की कटौती, एमओपी के एक बैग पर 250 रुपए की कटौती, एनपीके के बैग पर 50 रूपये कटौती की है। जिससे देश के किसानों को 4500 करोड़ से ऊपर की छूट प्रतिवर्ष मिल गई जो किसानों की लागत मूल्य कम करने के लिए सरकार का एक बड़ा कदम है। इस देश के किसान प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ टन डीएपी, 92 लाख एनपीके एवं 25 लाख एमओपी का उपयोग अपनी फसल पैदा करने में करते हैं। गन्ना किसानों का संकट जो यूपी सरकार ने 40 लाख मैट्रिक टन रा शुगर ब्राजील से आयात करके पैदा किया था उसको समाप्त करने के लिए गन्ना किसानों के हित में मोदी सरकार ने 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत आयात कर चीनी पर लगाया और निर्यात पर प्रोत्साहन राशि दी। भाजयुमो नेता निपुण चौहान के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता दिनेश खटीक, नगर अध्यक्ष सुभाष दीक्षित, श्यामलाल गुप्ता, राजीव रस्तोगी, विशाल गुप्ता, अभिनव आदि थे।

Posted By: Inextlive