मोदी सरकार ने लैंड बिल को ज्‍वॉइंट पार्लियामेंट सैशन के जरिए पास कराने की जुगत शुरु कर दी है. इस बिल को आज ही सयुंक्‍त समिति के हवाले किया जा सकता है.


आज पास होगा लैंड बिलकेंद्र सरकार ने संयुक्त समिति के जरिए भूमि अधिग्रहण विधेयक को पास कराने का मन बना लिया है. संभव है कि शुक्रवार को लोकसभा में भूमि अधिग्रहण विधेयक पेश कर इसे संयुक्त समिति के हवाले कर दिया जाए और मानसून सत्र की शुरूआत में ही इसे पारित करा लिया जाए. यह रास्ता इसलिए अहम है क्योंकि इसके बाद राज्यसभा में भी विपक्ष के पास प्रवर समिति में इसे भेजने का विकल्प खत्म हो जाएगा. इस बीच, लोकसभा में भी बजट सत्र का काल 13 मई तक बढ़ा दिया गया है ताकि काला धन विधेयक समेत कुछ अन्य बिल पारित कराए जा सकें. जबकि लोकसभा से पारित जीएसटी विधेयक सोमवार को राज्यसभा में आ सकता है. सरकार इसके लिए जरूरी नंबर जुटाने में लग गई है.हावी नहीं होगा विपक्ष
यह लगभग तय हो गया है कि भूमि अधिग्रहण विधेयक अगले सत्र में पारित होगा. राज्यसभा में विपक्ष के दबाव से बाहर आने के लिए ही संयुक्त समिति का रास्ता ढूंढा गया है. चूंकि लोकसभा से इसे समिति में भेजा जाएगा लिहाजा तय है कि इसमें सरकारी पक्ष के ज्यादा सदस्य होंगे और अध्यक्ष भी भाजपा से ही होंगे. जाहिर है कि बदलाव का दायरा सरकार के नियंत्रण में होगा. राज्यसभा के नियमावली के अनुसार अगर वहां फिर से समिति में भेजने का दबाव बढ़ा तो वह वापस इसी समिति में आएगा. यानी दोनों ही रूप में सरकार विपक्ष को हावी नहीं होने देगी.तीन दिन बढ़ा लोकसभा सत्रबताते हैं कि जीएसटी सोमवार को राज्यसभा में आ सकता है. काला धन विधेयक, वाटरवेज समेत कुछ अन्य विधेयक पारित कराने की कोशिश होगी. इसे ध्यान में रखते हुए ही लोकसभा का सत्र भी तीन दिन के बढ़ा दिया गया है. अब लोकसभा में भी राज्यसभा के साथ ही 13 को सत्र समाप्त होगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra