कोरोना वायरस के आंकड़े भारत में काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा कि 10 अगस्त के पहले ही कोविड-19 के मामलों में 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया गया है मोदी सरकार गायब है।

नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज फिर शुक्रवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी ने कहा कि भारत ने 20 लाख कोविड-19 सकारात्मक मामलों को पार कर लिया है और केंद्र सरकार अभी सो रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले में आज ट्वीट किया, 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया गया है, मोदी सरकार गायब है। इस नए ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने बीती 17 जुलाई को किए गए अपने पहले ट्वीट को दोहराया, जिसमें कहा था कि 10,00,000 का आंकड़ा पार कर लिया गया है। 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से अधिक संक्रमित हो जाएंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, योजनाबद्ध कदम उठाने चाहिए।

20 लाख का आँकड़ा पार,
ग़ायब है मोदी सरकार। https://t.co/xR9blQledY

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020


केंद्र सरकार को आगाह कर चुके
यह कोई पहली बार नहीं है इसके पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना वायरस मामलों को लेकर केंद्र सरकार को आगाह कर चुके हैं। हालांकि इन सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के मरीज ठीक भी रहे हैं। यह कुल मामलों के प्रतिशत के रूप में 30.31 प्रतिशत है, जो 24 जुलाई को 34.17 प्रतिशत थी। इस प्रकार इसमें खासी गिरावट दर्ज की गई है। देश में कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार इन दिनों काफी तेज है। पिछले 24 घंटों में 56,282 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं एक दिन में होने वाली माैतें के मामले में भी उछाल आया है। बीते 24 घंटे में 904 माैतें हुई हैं। इस तरह से भारत में कोविड-19 सक्रमितों की आकंड़ा गुरुवार को 19,64,537 पर पहुंच गया था।

Posted By: Shweta Mishra