हर इंसान का जीने का अलग-अलग तरीका होता है। कोई बचत करके अपने रिटायरमेंट प्‍लॉन की तैयारी करता है। तो कुछ इश्‍योरेंस पॉलिसी लेकर लाइफ को सिक्‍योर कर लेते हैं। इस कड़ी में मोदी सरकार ने भी 2 इंश्‍योरेंस स्‍कीम की शुरुआत की है। एक है 'प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना' PMJJBY जोकि लाइफ इश्‍योरेंस पॉलिसी है। दूसरी है 'प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना' PMJSBM यह एक्‍सीडेंटल डेथ और अपाहिज होने पर हर्जाना देती है। ये दोनों स्‍कीमें आम आदमी के लिए काफी फायदेमंद हैं। तो आइए इसके बारे में जानें लें कुछ खास 7 बातें...

(1) कैसे मिलेगा एक्सीडेंटल कवर :-
लाइफ इंश्योरेंस आपकी फैमिली की सुरक्षा के लिए काफी जरूरी होती है। परिवार में अगर किसी की डेथ या एक्सीडेंट हो जाती है तो इश्योरेंस का पैसा ही काम आता है। यहां दो बातें आपको ध्यान रखनी होंगी। पहली यह कि, अगर एक्सीडेंट होने पर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को डेथ कंपनशेन मिलेगा। जबकि एक्सीडेंट में घायल होने पर सिर्फ डिसेबिलिटी कवर ही मिलता है।
(2) कैसे करें आवेदन :-
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर है वह इन दोनों स्कीम के लिए अप्लॉई कर सकता है। हालांकि यहां अपर एज लिमिटेशन भी है यानी कि 50 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ित जीवन ज्योति बीमा योजना में अप्लॉई नहीं कर सकते। वहीं सुरक्षा बीमा योजना के लिए अपर एज लिमिटेशन 70 साल है। इन इंश्योरेंस स्कीम के लिए आप अपने नजदीकी बैंक से फॉर्म लाकर उसे भरकर वापस बैंक में ही जमा कर दें। फॉर्म के साथ पहचान के तौर पर अपना आधार कार्ड जरूर लागाएं। इसका कवरेज पीरियड 1 जून 2015 से शुरु होगा और 31 मई 2016 को खत्म हो जाएगा। हालांकि यह एनुअल स्कीम है लेकिन आप हर साल इसे रिन्यूड करा सकते हैं।  
(3) स्कीम के क्या-क्या हैं फायदे :-
जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रत्येक 330 रुपये प्रति व्यक्ित प्रीमियम दिया जाना है। वहीं सुरक्षा बीमा योजना के लिए सिर्फ 12 रुपये ही प्रीमियम भरना है। यह तमाम प्राइवेट कंपनीज द्वारा दी जानी इश्योरेंस स्कीम से बहुत सस्ती हैं। आप अपने परिवार के सभी मेंबर्स के लिए यह स्कीम ले सकते हैं। इन दोनों स्कीमों के तहत अगर 1 साल में पॉलिसी होल्डर को कुछ होता है तो उसे 2 लाख का बीमा कवर मिलेगा।
(4) स्कीम क्यों है इतनी महत्वपूर्ण :-
दुनिया के मुकाबले में भारत में इश्योरेंस निवेश रेट बहुत कम है। जहां दुनिया में इसका एवरेज 6.3 परसेंट है वहीं भारत में यह घटकर 3.9 परसेंट रह जाता है। इंश्योरेंस अथॉरिटी इरडा के मुताबिक, भारत में कुल आबादी का 17 परसेंट ही हेल्थ इश्योरेंस कवर में आता है जबकि सिर्फ 5.51 परसेंट लोग लाइफ इश्योरेंस के अंतर्गत आते हैं। यह आंकड़े साफ-साफ बताते हैं कि भारत में जान की कीमत कोई नहीं। ऐसे में मोदी सरकार दोनों स्कीमों को मिलाकर 342 रुपये का प्रीमियम रख रही है जो कि आम नागरिक के लिए कोई बड़ी रकम नहीं है। आप आसानी से इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
(5)  सरकार ने बैंको को दिया टारगेट :-
नरेंद्र मोदी सरकार ने इस स्कीम को शुरु करते हुए सभी बैंको को लगभग 40 करोड़ लोगों को इश्योरेंस कवर के अंतर्गत लाना था। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो अभी तक सिर्फ 5.5 करोड़ एकाउंट होल्डर ही इस स्कीम से जुड़ पाए हैं।

(6) प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनीज को लगा डर :-

मोदी सरकार की यह दोनों इंश्योरेंस स्कीमें आम इंसान के लिए काफी फायदेमंद है। लेकिन बैंक और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनीज इसको लेकर काफी डरी हुई हैं। बैंको का कहना है कि इसमें प्रीमियम काफी कम होने से उनके रेवेन्यू में कोई इजाफा नहीं होने वाला है। वहीं प्राइवेट कंपनीज को डर है कि इस मोदी स्कीम से उनके बिजनेस पर काफी असर पड़ेगा।
(7) जरा ध्यान दें :-
आपको बताते चलें कि PMJJBY स्कीम के तहत आपको और फैमिली मेंबर्स को सिर्फ 55 साल तक ही इंश्योरेंस मिलेगा। इसके आगे आप इस स्कीम को रिन्यू नहीं करा सकते। इसके अलावा सुरक्षा बीमा योजना के लिए सिर्फ 70 साल तक ही इश्योरेंस कवर मिलेगा। हालांकि अगर इस दौरान आपको कुछ नहीं होता है तो आप इंश्योरेंस कंपनीज से जमा किया हुआ प्रीमियम वापस लेना का क्लेम नहीं कर सकते।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari