पूर्व आप नेता योगेंद्र यादव ने मोदी सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी सरकार भी यूपीए सरकार की तरह किसान विरोधी नीतियों को बढ़ावा दे रही है। यह सरकार भी देश को तेज रफ्तार के साथ विनाश के रास्‍ते पर ले जा रही है।


मोदी सरकार पर कड़ा हमलापूर्व आप नेता योगेंद्र यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताते हुए मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता बदलने से देश की नीतियों में जरा भी परिवर्तन नहीं आया है। यह सरकार भी अपनी पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार की भांति किसान विरोधी नीतियों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भी देश को तेज गति से विनाश के रास्ते पर लेकर जा रही है। भ्रष्टाचार से भी मुक्त नहीं मोदी सरकार


योगेंद्र यादव ने कहा कि मोदी सरकार को भ्रष्टाचार से भी पूरी तरह मुक्त नहीं कहा जा सकता है क्योंकि मोदी सरकार ने सत्ता में रहते हुए अभी सिर्फ एक साल ही बिताया है। यूपीए के दौर का हवाला देते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि यूपीए के समय भी पहले एक साल में किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की घटना सामने नहीं आई थी। लेकिन इसके बाद बड़ी-बड़ी घटनाओं का सामने आना शुरु हुआ। उन्होनें जांच एजेंसियों को सलाह देते हुए कहा कि जांच एजेंसियों को जरूरत है कि वे ज्यादा व्यवहारिकता के साथ अपना काम करें। शिक्षा और रोजगार पर भी फेल

योगेंद्र यादव ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार से निपटने में इच्छा शक्ति नहीं दिखाई है। इसके साथ ही यह सरकार रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे जरूरी मुद्दों की चुनौतियों को समझने में भी विफल रही है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra