पीएम मोदी के चीन पहुंचते ही इंडिया की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक ICICI के विस्‍तार के दरवाजे खुल गए. बैंक ने चीन में अपनी पहली शाखा खोलते हुए विनिवेश की संभावनाओं को और विस्‍तृत कर दिया है. इस शाखा का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया.

बिजनेस करने के नए रास्ते
भारत-चीन आर्थिक संबंधों की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए ICICI बैंक ने चीन के शंघाई में अपनी शाखा खोल ली है. आईसीआईसीआई बैंक भारत के प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में सबसे बड़ा है. शंघाई चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक शहर है . शुरुआती दौर में बैंक में 17 कर्मचारी काम करेंगे जो मुख्य रूप से कारपोरेट बैंकिंग, ऑपरेशन, फायनांश तथा ट्रेजरी का काम देखेंगे.

शाखा का पूरा फायदा उठाया जाएगा

अपने चीन दौरे के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ICICI बैंक की इस शाखा का उद्धाटन किया. इस मौके पर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंद्रा कोचर, भारत और चीन के वरिष्ठ अधिकारी तथा औद्योगिक घराने के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. इस मौके पर कोचर ने कहा कि बैंक की यह शाखा भारत-चीन के व्यापारिक रिश्तों को नए आयाम तक पहुंचाने और विनिवेश की संभावनाओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में दोनों देशों के द्विपक्षिय गतिविधियों में काफी गति आने वाली है. ICICI बैंक इस शाखा को खोल कर उन अपार संभावनाओं का पूरा फायदा उठाएगा.

10 साल पहले कर ली थी इंट्री

ICICI भारत में प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है जोकि 17 देशों में है. चीन में आज से 10 वर्ष पहले ही इस बैक ने अपनी शाखा खोल ली थी. बैंक का मानना है कि भारत-चीन के बीच बढ़ने वाली व्यापारिक गतिविधियों की संभावना को देखते हुए उसने शंघाई में शाखा खोली है. बैंक द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार शंघाई की शाखा के लिए चीन की नियामक प्रधिकरण से ICICI को मार्च में अनुमति मिली थी . बैंक का लक्ष्य भारत-चीन के बीच बढ़ रहे सीमा पार व्यापार के दौरान व्यापारियों को लाभ पहुंचाना है. दोनों देशों के बीच बढ़ रही व्यापारिक संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए SBI, यूको बैंक, केनरा बैंक और इलाहाबाद बैंक जल्द ही चीन में अपनी शाखा खोलने वाले हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari