प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया। इस दाैरान लाॅकडाउन को बढ़ाने के साथ ही पीएम ने कोरोना पर विजय पाने के लिए कुछ खास बातें बताई हैं जिनको फाॅलो कर कोरोना से जीता जा सकता है।

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 21 दिन के लाॅकडाउन के आखिरी दिन सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। इस दाैरान उन्होंने आगामी 3 मई तक लाॅकडाउन को और बढ़ा दिया है। इसके लिए कल गाइड लाइन भी जारी की जाएगी। इस दाैरान पीएम मोदी ने देश वासियों को कोरोना पर विजय पाने के लिए स्पेशल मंत्र दिए हैं।

बुजुर्गों का रखें खास ध्यान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घर के बुजुर्गों का खास ख्याल रखें। उन्हें दवा आदि समय-समय पर देते रहें। उनके साथ बिल्कुल भी लापरवाही न करें। इसके अलावा जो भी बुजुर्ग इर्द-गिर्द अकेले रह रहे हैं उनकी भी सेवा करें।

लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करें

पीएम मोदी ने कहा कि लाॅकडाउन के नियमों का सख्ती पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। सरकार के निर्देशों का पालन करें। घर पर बने मास्क का इस्तेमाल करें। इसे समय-समय पर धोते रहें।

आयुष मंत्रालय के सुझावों का पालन करें

कोरोना से लड़ने के लिए बाॅडी में इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होना जरूरी है। ऐसे में आयुष मंत्रालय ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सुझाव दिया है कि तुलसी और अदरक का काढ़ा पिएं। गरम पानी पिएं। नमकीन पानी से गरारा करें।

आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए के लिए आरोग्य सेतु अपने मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। इसके अलावा दूसरों को भी इसे डाउनलोड करने के लिए कहें। इस पर दिए जाने वाले टिप्स को फाॅलों करें।

गरीब परिवार की देखरेख करें

कोरोना वायरस की इस लड़ाई को जीतने में जितना हो सके उतना गरीब परिवारों का ख्याल रखें। उनकी आर्थिक मदद से लेकर खाने आदि में सहयोग करें। कोशिश करें कि कोई गरीब आपके इर्द-गिर्द भूखा न सोने पाए।

कर्मचारियों के प्रति संवेदना रखें

कोरोना वायरस की वजह से संकट की स्थिति है। इस दाैरान व्यवसाय उद्योग में आदि में काम करने वालों का ख्याल रखें। ऐसे समय में कर्मचारियों को नाैकरी से न निकाले। उनके व उनके परिवार के प्रति संवेदना रखें।

देश के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें

कोरोना के याेद्धाओं जैसे डाॅक्टर, पुलिस, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मी और भोजन वितरक आदि का सम्मान करें। इनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार न करें। यह कोरोना की लड़ाई में लोगों की जान बचाने में दिन-रात जुटे हैं।

Posted By: Shweta Mishra