दो दिवसीय उड़ीसा दौरे पर गए पीएम मोदी रविवार शाम विशापट्टनम में चल रहे इंटरनेशनल फ्लीट रिव्‍यू को देखने पहुंचे। दुनिया की जल सेनाओं के करतब देखने के बाद पीएम मोदी ने यहां मेरिटाइम हैरिटेज पर एक ई बुक भी लॉन्‍च की। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि समुद्री सुरक्षा अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है और हमें समुद्रों का उपयोग दुनिया में शांति दोस्‍ती विवादों को सुलझाने और विश्‍वास बढ़ाने के लिए करना चाहिए।

इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू की कामयाबी पर जताई खुशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि निजी रूप से इस शानदार इवेंट इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू को देखना यादगार अनुभव है। भारत हमेशा से एक मेरिटाइम देश रहा है। सिंधु घाटी की सभ्यता से लेकर अब तक भारत ने समुद्री रिश्तों को कायम रखा है। समुद्र दुनिया की खुशहाली के लिए जीवनरेखा की तरह हैं और इनमें ढेरों आर्थिक अवसर हैं जिनका देश के निर्माण उपयोग हो सकता है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अप्रैल में भारत दुनिया की पहली मेरिटाइम समिट की मेजबानी करेगा और अंतरराष्ट्रीय फ्लटी रिव्यू की सफलता ऐतिहासिक है। उन्होंने इवेंट की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि इस इवेंट को ठोस समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री चंद्रबाबु नायडू का धन्यवाद।
समुद्र की सुरक्षा के लिए मिल कर करना होगा काम
पीएम ने वर्तमान हालातों को लेकर कहा कि आज के समय में सामने मौजूद चुनौतियों और जटिलता के चलते अंतरराष्ट्रीय समुद्री स्थिरता किसी एक देश के बस की बात नहीं है। दुनिया की जल सेना और मेरिटाइम को साथ मिलकर काम करना होगा। पीएम ने आगे कहा कि हिन्द महासागर मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस रिव्यू में शामिल हुए नेवल शिप्स में से लगभग 37 भारत में बने हैं और यह संख्या आने वाले समय में बढ़ेगी। मैं समुद्री इलाकों के युवओं को एक असली संपत्ति के रूप में देखता हूं। उन्हें प्राकृतिक रूप से समुद्र का गहरी समझ होती है। यह युवा भारत की ब्लू ईकॉनामी को लीड कर सकते हैं।
पारादीप रिफायनरी का भी उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने पारादीप रिफाइनरी को देश को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा रिफाइनरी ओडिशा के युवकों के लिए विकास दीप की तरह काम करेगी। रिफायनरी शुरू होने के बाद इसकी मदद से गैस सिलेंडर को राज्य के गरीबों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। पीएम आगे बोले कि ओडिशा के लोग ऑयल रिफाइनरी के महत्व को समझते हैं। रिफाइनरी के उद्घाटन मौके पर भारी संख्या में मौजूदगी इस बात की गवाही है कि आप लोगों के लिए विकास कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो भी कदम हम उठाते हैं वो भविष्य को ध्यान में रखकर होनी चाहिए जिसमें देरी की गुंजाइश नहीं होनी चाहिये। मुद्रा योजना से देश के युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद दे रही है। युवा अब नौकरी खोजने की जगह नौकरी के निर्माण में जुट गये हैं। इस मौके पर उन्होंने हरे कृष्ण महताब और बीजू बाबू को याद किया।
देश को समर्पित हुई पारादीप रिफाइनरी
रिफायनरी के निर्माण को मेक इन इंडिया से जोड़ते हुए पीएम बोले कि रिकॉर्ड समय में पारादीप रिफाइनरी का निर्माण मेक इन इंडिया की तरफ बढ़ता हुआ एक कदम है। 34 हजार 555 करोड़ रूपये की लागत से इस रिफाइनरी तैयार किया गया है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से करीब 100 किलोमीटर दूर पारादीप में इंडियन ऑयल की रिफाइनरी करीब 15 वर्ष में बनकर तैयार हुई है। तीन दिनों के भीतर ये पूर्वी भारत में तेल क्षेत्र की दूसरी बड़ी परियोजना है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम समर्पित किया। इस रिफायनरी के बाद इंडियन ऑयल की सालाना रिफाइनरी क्षमता 1.5 करोड टन बढ़ जाएगी। यहां अभी BS-IV क्वालिटी का पेट्रोल और डीजल तैयार होगा। बाद में BS-VI क्वालिटी वाले पेट्रोल और डीजल तैयार करने की योजना है।
पुरी के जगन्नाथ मंदिर भी गए मोदी
इससे पहले दो दिन के उड़ीसा दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार दोपहर में पुरी के मशहूर जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के साथ ही विशेष पूजा भी की। इससे पहले उन्होंने भुवनेश्वर के जतानी में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (एनआईएसईआर) का उद्घाटन किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इमारतों से परिणाम नहीं आते, परिणाम तब आते हैं जब इन महारतों से आत्माएं जुड़ती हैं। हमारे देश के वैज्ञानिक और प्रोफेसर्स हमेशा कुछ इनोवेटिव करने की कोशिश में रहते हैं। वो हमेशा कुछ ढूंढते और रिसर्च करते रहतेह हैं। यह इनोवेशंस हर समाज और पीढ़ी की जरूरत हैं। पीएम ने भारत के स्पेश मिशन पर बोलते हुए कहा कि हमारे स्पेस मिशन ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Molly Seth