पीएम मोदी अपनी विदेश यात्रा पर जापान रवाना हो चुके हैं. इस यात्रा में मोदी भारत और जापान के संबंधों में प्रगाढ़ता लाने की कोशिश करेंगे. इसके मुलाकात में ट्रेड टेक्‍नोलॉजी और डिफेंस रिलेशंस पर बात होने की उम्‍मीद है.


होगी चाय पर चर्चाजापान ने इंडियन प्राइम मिनिस्टर को खास सम्मान देते हुए चाय पार्टी का आयोजन करने का निर्णय लिया है. आमतौर पर जापान में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष को चाय पार्टी का सम्मान नही दिया जाता है. जापानी संस्कृति में इस आयोजन को चानायू कहते हैं जिसमें एक विशेष विधि से बनाई गई चाय सर्व की जाती है. इस आयोजन में जापानी पीएम शिंजो अबे और नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. पहली बार नही जा रहे जापान
प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली जापान यात्रा नही है. इससे पहले वे 2012 में जापान की यात्रा कर चुके हैं. अपनी पिछली यात्रा में मोदी ने शिंजो अबे से मुलाकात की थी जो उस दौरान विपक्ष के नेता थे. इस यात्रा में मोदी इंडिया की ईकॉनोमी को सुधारने के लिए जापान से अगले पांच सालों में 1.7 लाख करोड़ डॉलर की मदद चाहते हैं. हालांकि जापान ने अब तक कोई रिएक्शन नही दिया है. गौरतलब है कि जापान ऐसे किसी प्रोजेक्ट में निवेश नही करता है. इसलिए जापान पीएम मोदी से इन प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है. इन प्रोजेक्ट्स में स्मार्टसिटी, रेलवे, सोलर एनर्जी और गंगा सफाई जैसे प्रोजेक्ट हैं. होगी परमाणू और चीन मुद्दे पर बात


प्रधानमंत्री मोदी जापान यात्रा में दोनों देशों के मध्य परमाणु सहयोग से लेकर चीन का सामना करने जैसे मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है. दरअसल इंडिया और जापान चीन की सामरिक शक्ति के सामने खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं. इंडिया जापान से 15 ऐम्फिबीअस एयरक्राफ्ट भी खरीदने की कोशिश है इसलिए इस विजिट में यह डील भी फाइनल हो सकती है. इसके अलावा स्मार्ट सिटीज के मुद्दे पर भी बातचीत हो सकती है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra