हरियाणा के हिसार में निर्माणाधीन चर्च में हुई तोड़फोड़ और वेस्‍ट बंगाल के नादिया में एक नन के साथ हुए गैंगरेप को लेकर मोदी ने सख्‍ती दिखाई है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज इन दोनों मुद्दों पर राज्य सरकारों से रिपोर्ट मांगी है. फिलहाल इस मुद्दे पर संसद में हंगामा भी हुआ. इस बीच खबर मिल रही है कि हरियाणा पुलिस ने चर्च में तोड़फोड़ करने वाले मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

 

 

पीएमओ ने ट्वीट करके जताया खेद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में नन से हुए गैंगरेप और हरियाणा में निर्माणाधीन चर्च में हुई तोड़फोड़ से बेहद आहत हैं. पीएमओ ने हरियाणा और पश्चिम बंगाल सरकार से इन घटनाओं के संबंध में उठाए गए तथ्यों और कार्रवाई पर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा गया है. पीएमओ ने दोनों मामलों को संज्ञान में लेते हुए ट्वीट किया. इसमें लिखा कि, पिछले दिनों बंगाल और हरियाणा में जो घटना हुई वह काफी निंदनीय हैं उससे पीएम काफी दुखी हैं. 

 

PMO has asked for immediate report on facts & action taken regarding the incidents in Haryana & West Bengal.

— PMO India (@PMOIndia) March 17, 2015 

PM is deeply concerned about the incidents in Hisar, Haryana and Nadia, West Bengal.

— PMO India (@PMOIndia) March 17, 2015


दोनों मामलें है गंभीर
गौरतलब है कि हिसार के कैमरी गांव के नजदीक कुछ दिन पूर्व एक निर्माणाधीन चर्च पर लगे ईसाई समुदाय के क्रॉस को तोड़ दिया गया था. उस दौरान चर्च में हनुमान की मूर्ति और श्रीराम का झंडा भी लगा दिया गया था. चर्च के प्रबंधक फादर सुभाष चंद ने गांव के 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उधर, पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के एक कॉन्वेंट में 71 वषर्षीय नन के साथ दुष्कर्म किया गया. मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है. नादिया पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष ने कहा कि आठों से पूछताछ जारी है.
Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari