-अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कलाकार, बिजनेसमैन समेत 68 संग करेंगे डिनर

-राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुलायम सिंह समेत होंगे कई वीवीआईपी शामिल

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जापान के प्रधानमंत्री को दी जा रही डिनर पार्टी में पीएम मोदी के साथ काशी के 35 खास भी शामिल होंगे। इन खास 35 के अलावा 33 और वीवीआईपी भी डिनर पार्टी में शामिल होंगे। मतलब पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ नदेसर स्थित होटल ताज में आयोजित डिनर पार्टी में 68 लोग वाराणसी से शामिल होंगे। लंबी जद्दोजहद के बाद कार्यक्रम के एक दिन पहले शुक्रवार को जिला प्रशासन ने 68 गेस्ट्स की फाइनल लिस्ट जारी की। इसके बाद ही देर शाम तक गेस्ट को डिनर पार्टी का निमंत्रण देने का सिलसिला चलता रहा। इन गेस्ट में प्रशासनिक अधिकारी, यूनिवर्सिटी के वीसी, जनप्रतिनिधि समेत अन्य विधाओं में काशी का नाम रोशन करने वाले वीवीआईपी शामिल हैं।

अधिकारी होंगे गेस्ट

12 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे बनारस आ रहे हैं। दोनों प्रधानमंत्री गंगा आरती में शामिल होने के बाद होटल ताज में डिनर करेंगे। इस डिनर पार्टी में बनारस से 68 लोग शामिल होंगे। जिसमें राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, महेंद्र नाथ पांडेय, अनुप्रिया पटेल, रामचरित्र निषाद, डॉ। नाहीद आब्दी के अलावा मुख्य सचिव, डीजीपी, आईजी, कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसएसपी, सीडीओ समेत बनारस के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

जापानी, तिब्बती भी होंगे मेहमान

मोदी के मेहमानों में अधिकारी, जनप्रतिनिधि के अलावा वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने काशी का मान बढ़ाया है। इसमें पद्मभूषण पं। छन्नूलाल मिश्रा, बीके बसु, डॉ। नीरजा माधव, आरके चौधरी, महंत कुलपति तिवारी, श्रीनारायन खेमका, शहर काजी मौलाना गुलाम यासिन, आचार्य पं। अशोक द्विवेदी, शिवली थेरो, तिब्बती मंदिर के फरपू समतू, मायतोसू नागाकूबा, कैसंघ नरहू योकमा, नामदाग रिंचेन, थांगो टुलकू, महाराज अनंत नारायण सिंह, सईद अब्बास मुर्तजा शामी, डॉ। भगीरथ प्रसाद त्रिपाठी, डॉ। कृष्णचंद पांडेय, डॉ। ब्रह्मानंद चतुर्वेदी, प्रेम शंकर विश्वकर्मा, बैजनाथ प्रसाद, ओपी केजरीवाल, मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी हैं। इनके अलावा मेयर रामगोपाल मोहले, विधायक श्यामदेव राय चौधरी, रविंद्र जायसवाल, ज्योत्सना श्रीवास्तव, एमएलसी केदारनाथ सिंह, चेतनारायन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह भी रहेंगे।

Posted By: Inextlive